Tuesday, December 17, 2024
HomeBusinessPotato Price: Potato Price: बेकाबू सब्जी के राजा आलू को रसोई में...

Potato Price: Potato Price: बेकाबू सब्जी के राजा आलू को रसोई में लाने की तैयारी, बंगाल उठाने जा रहा कदम

Potato Price: खुदरा बाजार में बेकाबू हुए सब्जी के राजा आलू (Vegetable King Potato) को आम आदमी की रसोई में धसोड़ने की तैयारी की जा रही है. यह तैयारी पश्चिम बंगाल में की जा रही है. खबर है कि आसमान पर चढ़ी आलू की कीमतों (Potaot Price) को काबू करने के लिए पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन (WBLSA) ने सरकार को सस्ती दरों पर आलू मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया है. पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के इस कदम से आम आदमी को बढ़ती महंगाई (Inflation) से राहत मिलने की उम्मीद है.

खुदरा बाजार में 37-40 रुपये किलो बिक रहा Potato

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ने खुदरा बाजार में ऊंची कीमतों के बीच राज्य सरकार को 26 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आलू (Potato) की सप्लाई करने का प्रस्ताव दिया है. पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि इस समय खुदरा बाजार में आलू साइज के आधार पर 37-40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है.

सरकार को 26 रुपये किलो Potato देगा डब्ल्यूबीसीएसए

डब्ल्यूबीसीएसए की हुगली इकाई के एक अधिकारी ने कहा कि हमने राज्य सरकार को सुफल बांग्ला को 35 मिमी के न्यूनतम साइल के साथ 50 किलोग्राम के बोरे के लिए 1,300 रुपये (26 रुपये प्रति किलोग्राम) की दर से आलू की आपूर्ति (Potato Supply) करने का प्रस्ताव भेजा है. यह पुरानी कोल्ड स्टोरेज कीमत है. इस समय कोल्ड स्टोरेज की कीमत 28-29 रुपये प्रति किलोग्राम है. कोलकाता में अधिकतर आलू हुगली जिले से आते हैं.

ये भी पढ़ें: Tomato Price: सेंचुरी मारने को तैयार टमाटर, आईसीएआर का संकर करेगा बेड़ा पार

सरकारी दुकानों पर 29 रुपये Potato और 39 रुपये प्याज

कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित सुफल बांग्ला की दुकानों पर प्रत्येक परिवार 29 रुपये किलो की दर से तीन किलो आलू और 39 रुपये किलो की दर से एक किलो प्याज की बिक्री की जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संबंधित अधिकारियों को सब्जियों की ऊंची कीमतों पर काबू पाने का निर्देश दिया और 10 दिन की समयसीमा तय की थी, जो इस सप्ताह समाप्त हो जाएगी. कृषि कार्य बल और प्रवर्तन विभाग जमाखोरी तथा मूल्य हेरफेर को रोकने के लिए खुदरा बाजारों का निरीक्षण कर रहे हैं. फिलहाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निदेश के बावजूद इन सब्जियों की कीमतों में अभी तक कोई खास गिरावट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: Gold Price: सोना लगातार 5वें दिन महंगा, चांदी 400 रुपये मजबूत, जानें ताजा भाव


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular