Saturday, November 16, 2024
HomeWorldWB News: भांगड़ के खाल में मिली बांग्लादेश के सांसद अनवारुल आजिम...

WB News: भांगड़ के खाल में मिली बांग्लादेश के सांसद अनवारुल आजिम अनार की हड्डियां

टेबल ऑफ कंटेंट्स

WB News|कोलकाता, विकास गुप्ता : बांग्लादेश के सांसद अनवारुल आजिम अनार की कोलकाता के न्यू टाउन में हुई हत्या के लगभग 18 दिनों के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस के सीआईडी की टीम ने भांगड़ इलाके में स्थित बागजोला खाल से कुछ हड्डियों के कुछ टुकड़ों को बरामद किया है. सीआईडी का दावा है कि यह हड्डियां सांसद के ही हैं.

  • नेपाल में गिरफ्तार मूल आरोपी मोहम्मद सियाम से पूछताछ के बाद सीआईडी को मिली सफलता
  • सीआईडी का दावा, जब्त हड्डियों के टुकड़े सांसद के शरीर में छाती एवं दोनों हाथ के होने की संभावना
  • इसके पहले न्यू टाउन में फ्लैट के सेप्टिक टैंक से हेयर व मांस का टुकड़ा बरामद कर चुकी है सीआईडी

WB News: बांग्लादेश के सांसद के अवशेष बागजोला खाल में मिले

सीआईडी सूत्रों का कहना है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश के सांसद की हत्या के मामले में मूल आरोपी मोहम्मद सियाम हुसैन को हाल ही में नेपाल पुलिस से उन्होंने अपने गिरफ्त में लिया है. उससे पूछताछ के बाद ही सियाम को साथ लेकर सीआईडी की एक टीम रविवार सुबह कोलकाता के बागजोला खाल में पहुंची. वहां काफी देर तक तलाशी अभियान चलाने के बाद सीआईडी के अफसरों को एक प्लास्टिक का पैकेट हाथ लगा. उसे खोलने पर भीतर देहांश के कुछ हड्डियों के टुकड़े मिले.

इसे भी पढ़ें : बांग्लादेशी सांसद की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया 14 दिन की सीआईडी ​​हिरासत में

खाल में अनवारुल आजिम के दोनों हाथ और सीने की हड्डियां मिलीं

सीआईडी के अधिकारियों का दावा है कि यह हड्डियों के टुकड़े सांसद के सीने और दोनों हाथ के हैं. इस दिन सीआईडी के साथ ही सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) की एक टीम भी खाल के पास पहुंची थी. सीआईडी सूत्रों का कहना है कि यह हड्डियों के टुकड़े सांसद का ही हैं या नहीं, इसे लेकर आश्वस्थ होने के लिए हड्डियों के टुकड़े को सीएफएसएल के अधिकारियों को सौंपा गया है.

न्यू टाउन के फ्लैट में मिले थे सांसद के बाल और कुछ मांस के टुकड़े

गौरतलब है कि इसके पहले सीआईडी की टीम ने इस मामले की जांच में बांग्लादेश सांसद की न्यू टाउन के जिस फ्लैट में हत्या कर शरीर से मांस को अलग कर मांस और हड्डियों के टुकड़े किये गये थे, उस फ्लैट के सेप्टिक टैंक से उन्हें हेयर और कुछ मांस के टुकड़े मिले थे. वह भी सांसद का ही है या नहीं, इसकी जांच के लिए हेयर और मांस के टुकड़ों को भी जांच के लिए सीएफएसएल में भेजा गया है.

कसाई जिहाद हुसैन ने सांसद की हत्या कर शव के किए थे टुकड़े

सीआईडी के डीआइजी (स्पेशल) इंदिरा चक्रवर्ती ने कहा कि जांच में पता चला था कि इस मामले में गिरफ्तार कसाई जिहाद हुसैन ने सांसद की हत्या कर शव के कई टुकड़े किये थे. जिसके बाद सियाम ने मांस व हड्डियों के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर खाल में फेंका था. यह दोनों ही आरोपी अभी सीआईडी की गिरफ्त में हैं, इनसे पूछताछ के बाद अभी भी खाल में शेष देहांश को ढूंढने का काम जारी है.

18 मई से लापता बांग्लादेश के सांसद की हत्या की पुष्टि 22 को हुई

बताया जा रहा है कि इलाज के कारण बांग्लादेश से कोलकाता आये वहां के सांसद गत महीने 18 मई से लापता हो गये थे. इसके बाद गत 22 मई को न्यू टाउन में उनका कत्ल किये जाने की जानकारी मिली. इसके बाद बांग्लादेश में वहां की पुलिस ने तीन एवं कोलकाता में सीआईडी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें

बांग्लादेश के सांसद की मौत मामले में नया ट्विस्ट, पुलिस ने जताई ‘हनी ट्रैप’ की आशंका

5 करोड़ की सुपारी देकर कारोबारी साथी ने करायी बांग्लादेश के सांसद अनवारुल आजिम की हत्या


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular