आजकल नेटफ्लिक्स, वूट, अमेज़न प्राइम वीडियो, और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भरपूर कंटेंट उपलब्ध है. इनमें बोल्ड, कॉमेडी, एक्शन, थ्रिलर वेब सीरीज और फिल्में शामिल हैं, साथ ही फैमिली सीरीज का भी अच्छा खासा चयन है. अगर आप फैमिली शोज देखना चाहते हैं, तो आपके पास कई बेहतरीन विकल्प हैं.
कुछ फैमिली शोज ऐसे हैं जो मिडल क्लास परिवार की कहानियों को पेश करते हैं और आम दर्शक इससे अच्छी तरह से जुड़ पाते हैं. इन शोज को आप परिवार के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं और आनंद ले सकते हैं.
यहां जिन वेब सीरीज की बात हम करने जा रहे हैं जिसमें मिडिल क्लास फैमिली अपनी लाइफ को कनेक्ट कर सकते हैं. ये सभी आपकी पुरानी यादों को ताजा भी कर सकती हैं और आपको काफी पसंद आ सकती है.
1) गुल्लक (Gullak 4)
90’s के दशक में मिडिल क्लास परिवार की स्थिति को इस वेब सीरीज में बहुत ही अच्छे तरीके से दर्शाया गया है. इस सीरीज के अब तक चार सीजन आ चुके हैं, और आप इन्हें सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है.
2) पंचायत (Panchayat)
टीवीएफ की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीन सीजन आ चुके हैं. तीनो सीजन काफी बेहतरीन थे और इसका चौथा सीजन भी आएगा. इसके तीनों सीजन आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस सीरीज को देखकर आपको गांव की याद जरूर आ जाएगी.
3) होम इट्स फीलिंग (Home: It’s Planning)
परिवार की एहमियत क्या होती है और परिवार के बिना जिंदगी कैसी होती है ये इस सीरीज में दिखाया गया. भारतीय परिवार के कुछ ऐसे पलों को इसमें दिखाया गया है जिससे आम लोग जरूर कनेक्ट कर सकते हैं. इस सीरीज को आप ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं.
4) चाचा विधायक हैं हमारे (Chacha Vidhayak Hai Humare)
स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान की इस वेब सीरीज में एक कमाल की कहानी को दिखाया गया है. इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला है और एक ऐसे इंसान की कहानी इसमें दिखाई गई है जो हमेशा दूसरों की मदद करता है लेकिन वो खुद मुसीबत में फंस जाता है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
5) ये मेरी फैमिली (Yeh Meri Family)
टीवीएफ की तरफ से ये सीरीज भी बनाई गई है. इसमें 90’s के दशक की मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और टीवीएफ प्ले पर देख सकते हैं.
Also Read- Horror Web Series: इस वीकेंड खुद को दें हॉरर ट्रीट, देखें रूह कंपा देने वाली वेब सीरीज
Also Read- OTT पर देखे ये बोर ना होने की फिल्म, है पूरी तरह फ्री