Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentVVKWVV First Week Collection: 8वे दिन कितनी हुई राजकुमार-तृप्ति की फिल्म की...

VVKWVV First Week Collection: 8वे दिन कितनी हुई राजकुमार-तृप्ति की फिल्म की कमाई, हुई हिट या फ्लॉप 

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का पहला हफ्ता 

VVKWVV First Week Collection: दशहरा 2024 पर रिलीज हुई इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म से उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं, खासकर राजकुमार राव की स्त्री 2 की जबरदस्त सफलता के बाद. लेकिन फिल्म ने उम्मीदों के मुताबिक कमाल नहीं किया. फिल्म ने पहले सात दिनों में ठीकठाक कमाई की, लेकिन दर्शकों की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाई. फिल्म को अलिया भट्ट की जिगरा और अमिताभ बच्चन की तमिल फिल्म वेट्टैयन से कड़ी टक्कर मिली. राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी की इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 27.29 करोड़ रुपये की कमाई की है. आइए जानते हैं कि पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन कैसा रहा.

Vicky aur vidya ka woh wala video

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो डे वाइज कलेक्शन 

फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने अपने पहले हफ्ते में 5.71 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. दूसरे दिन फिल्म ने 7.06 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तीसरे दिन इसका कलेक्शन 6.40 करोड़ रुपये रहा. चौथे दिन फिल्म की कमाई घटकर 2.40 करोड़ रुपये पर आ गई. इसके बाद, पांचवें दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपये, छठे दिन 1.87 करोड़ रुपये और सातवें दिन 1.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सातवें दिन के कलेक्शन में 10% की गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले दिन के मुकाबले कम था. इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एक हफ्ते के बाद 27.29 करोड़ रुपये हो गया है.

बजट vs बॉक्स ऑफिस कलैक्शन 

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो लगभग 15-20 करोड़ के बजट में बनी है. हालांकि यह फिल्म स्त्री 2 जैसा ब्लॉकबस्टर नहीं बन पाई, लेकिन इसने अपना बजट लगभग वसूल लिया है. फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं, वो पूरी नहीं हो पाई, लेकिन यह एक फ्लॉप भी नहीं कही जा सकती. फिल्म ने कमाई तो की है, लेकिन उसे हिट की कैटेगरी में रखने के लिए ज्यादा प्रयास करने होंगे.

फिल्म का प्लॉट और स्टॉरकास्ट 

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ मल्लिका शेरावत, विजय राज और अर्चना पूरन सिंह भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और इसकी कहानी एक नए शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पहली रात का वीडियो रिकॉर्डिंग खो देते हैं. इस मजेदार कॉमेडी फिल्म की कहानी में हल्का सा ट्विस्ट है जो दर्शकों को मनोरंजन देता है.

Also read:Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Box Office: 4 दिन में बजट पूरा, अब बढ़ रही है प्रॉफिट की और, जानिए क्या है कमाई का हाल 

Also read:Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: ढाई घंटे हो जाए टेंशन फ्री, अगर राजकुमार-तृप्ति की फिल्म देखने का सोच रहे हैं तो जाने क्यों है ये मस्ट वॉच 

Also read:विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो की पहली पसंद नहीं थी तृप्ति, 4 अभिनेत्रियों को ऑफर हुई थी फिल्म



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular