Saturday, November 16, 2024
HomeReligionVrat Tyohar List in June 2024: जून में कब है अपरा एकादशी,...

Vrat Tyohar List in June 2024: जून में कब है अपरा एकादशी, ज्येष्ठ अमावस्या, गायत्री जयंती और बकरीद? देखें व्रत-त्योहारों की लिस्ट

Vrat Tyohar List in June 2024: अंग्रेजी कैलेंडर का छठा माह जून प्रारंभ हो गया है.जो हिंदू पंचांग के अनुसार,ज्येष्ठ और आषाढ़ माह में पड़ता है. इस माह की शुरुआत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के साथ हो रही है,जो आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि के साथ समाप्त होगा. इस समय ज्येष्ठ माह चल रहा है,जिसमें भीषण गर्मी पड़ रही है.जून के महीने में जल का दान और जल की पूजा का बड़ा महत्व है. इस वजह से जून में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी जैसे दो बड़े व्रत-पर्व आने वाले हैं. कई व्रत त्योहार इस माह मनाए जाएंगे.

जून में चार बड़ें ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन

हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए भी ये माह काफी खास है, क्योंकि इसी माह ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व भी मनाया जाएगा. वहीं हिंदू धर्म के व्रत त्योहारों की बात करें, तो इस महीने में 4 बड़े ग्रह सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल राशि परिवर्तन करेंगे, वहीं शनि अपनी ही राशि कुंभ में वक्री होंगे. जून के महीने में गायत्री जयंती, शनि जयंति, अपरा एकादशी, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष, ज्येष्ठ पूर्णिमा, मिथुन संक्रांति, महेश नवमी जैसे व्रत आने वाले हैं. आइए जानते हैं जून माह में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों की लिस्ट –

Also Read: नारियल में क्यों होते हैं तीन निशान,जानें इसके पीछे का धार्मिक कारण

जून में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट

  • 1 जून 2024 दिन शनिवार को मेष राशि में मंगल का गोचर
  • 2 जून 2024 दिन रविवार को अपरा एकादशी व्रत
  • 3 जून 2024 दिन सोमवार को वैष्णव अपरा एकादशी
  • 4 जून 2024 दिन मंगलवार को भौम प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
  • 6 जून 2024 दिन गुरुवार को शनि जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत
  • 9 जून 2024 दिन रविवार को महाराणा प्रताप जयंती
  • 10 जून 2024 दिन सोमवार को विनायक चतुर्थी
  • 12 जून 2024 दिन बुधवार को मिथुन राशि में शुक्र का गोचर
  • 14 जून 2024 दिन शुक्रवार को धूमावती जयंती, बुध ग्रह का मिथुन राशि में गोचर
  • 15 जून 2024 दिन शनिवार को मिथुन संक्रांति, महेश नवमी, सूर्य का गोचर मिथुन राशि में
  • 16 जून 2024 दिन रविवार को गंगा दशहरा
  • 17 जून 2024 दिन सोमवार को गायत्री जयंती, ईद उल अजहा, बकरीद
  • 18 जून 2024 दिन मंगलवार को निर्जला एकादशी
  • 19 जून 2024 दिन बुधवार को बुध प्रदोष व्रत
  • 21 जून 2024 दिन शुक्रवार को वट पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
  • 22 जून 2024 दिन शनिवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान-दान
  • 23 जून 2024 दिन रविवार को हिंदू कैलेंडर का चौथा माह आषाढ़ शुरू
  • 25 जून 2024 दिन मंगलवार को पंचक प्रारंभ, कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी व्रत
  • 28 जून 2024 दिन शुक्रवार को मासिक कालाष्टमी व्रत
  • 30 जून 2024 दिन रविवार को कुंभ में शनि की वक्री चाल शुरू होगी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular