Saturday, October 19, 2024
HomeBusinessVodafone Debt: नोकिया और एरिक्शन को शेयर देगी वोडाफोन

Vodafone Debt: नोकिया और एरिक्शन को शेयर देगी वोडाफोन

Vodafone Debt: कर्ज में डूबी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी वोडाफोन आइडिया हैंडसेट उत्पादन करने वाली कंपनी नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को थोड़े से बकाया चुकाने के लिए 2,458 करोड़ रुपये के शेयर देगी. शेयर बाजार को दी गई जानकारी में वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के अनुवर्ती निर्गम मूल्य की तुलना में करीब 35 फीसदी अधिक कीमत पर तरजीही शेयर आवंटन को मंजूरी दे दी है. यह छह महीने की लॉक-इन पीरियड के साथ आता है.

वोडाफोन बोर्ड ने दी मंजूरी

वोडाफोन आइडिया की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 13 जून 2024 को अपने दो प्रमुख विक्रेताओं नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2,458 करोड़ रुपये तक के शेयर देने के फैसले पर मुहर लगाई है. कंपनी 2,458 करोड़ रुपये कुल प्रतिफल के लिए 14.80 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 10 रुपये प्रत्येक अंकित मूल्य के करीब 166 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दे दी.

शेयरधारकों की मंजूरी लेना अभी बाकी

टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी के अनुसार, नोकिया और एरिक्सन 1,520 करोड़ रुपये और 938 करोड़ रुपये तक की भागीदारी हासिल करेंगी. हालांकि, इसके लिए 10 जुलाई को होने वाली आम बैठक में वीआईएल शेयरधारकों की मंजूरी मिलना जरूरी है. जानकारी के अनुसार, नोकिया और एरिक्सन दोनों की वोडाफोन आइडिया के साथ दीर्घकालिक साझेदार हैं, क्योंकि वे नेटवर्क उपकरणों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं. इस तरजीही आवंटन से वीआईएल को अपने बकाया का कुछ हिस्सा चुकाने में मदद मिलेगी.

और पढ़ें: छठा पूर्ण बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाएंगी निर्मला सीतारमण, नागरिकों का जीवन बनेगा सुगम

हितधारकों का समर्थन लेना जरूरी

वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि वीआईएल अपने विकास की यात्रा पर आगे बढ़ रही है. ऐसे में प्रमुख हितधारकों का समर्थन महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नोकिया और एरिक्सन के साथ समझौता इन विक्रेताओं की कंपनी के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की पुष्टि करता है और हमारी वृद्धि के अगले चरण के लिए मंच तैयार करता है.

और पढ़ें: Property Market: महंगे घरों के मामले में मुंबई टॉप थ्री, 5वें पायदान पर दिल्ली


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular