Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम और माता सीता के विवाह की खुशी में पूजा की जाती है.इस साल विवाह पंचमी 6 दिसंबर 2025 को मनाई जाएगी.माना जाता है कि इस दिन भगवान राम और सीता की पूजा विधिपूर्वक करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और विवाह के रास्ते की सभी रुकावटें दूर हो जाती हैं.
Vivah Panchami 2025: तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 5 दिसंबर को दोपहर 12:49 बजे शुरू होगी और 6 दिसंबर को दोपहर 12:07 बजे समाप्त होगी. इस दिन विवाह पंचमी का आयोजन होगा.
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव को चढ़ाई जाती है शराब, जानें इसके पीछे की परंपरा
Vivah Panchami 2025: पूजा विधि
सबसे पहले स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें.
एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं और उस पर भगवान राम और माता सीता की मूर्तियों को रखें.
माता सीता को लाल या पीले वस्त्र अर्पित करें और साथ ही सुहाग सामग्री (सिंदूर, बंगलें, कुमकुम) चढ़ाएं.
पूजा पूरी श्रद्धा और विधि अनुसार करें, जैसा शास्त्रों में वर्णित है.
भगवान राम और माता सीता को पीले फूल अर्पित करें.
उनके सामने घी का दीपक जलाएं और फल-मेवे और मिठाइयां अर्पित करें.
पूजा के अंत में भगवान राम और माता सीता की आरती करें.
दूर होती है विवाह संबंधी बाधा, विवाहित जीवन में आती है खुशियां
यह माना जाता है कि इस विवाह पंचमी के दिन सच्ची श्रद्धा से भगवान राम और माता सीता की पूजा करने से विवाहित जीवन में सुख और समृद्धि आती है और जो किसी के विवाह में कोई रुकावट या देरी आ रही होती है, वह भी दूर हो जाती है. इस दिन की पूजा से जीवन साथी के साथ रिश्ते में नयापन और समझ बढ़ती है और आने वाले जीवन में खुशियां समृद्धि आती हैं.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847