Wednesday, November 13, 2024
HomeReligionदेवउठनी एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें नवंबर-दिसंबर के विवाह मुहूर्त,...

देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें नवंबर-दिसंबर के विवाह मुहूर्त, देखें तारीखें

Vivah Muhurat November 2024: इस साल देवउठनी एकादशी का पावन व्रत 12 नवंबर मंगलवार के दिन है. देवउठनी एकादशी के बाद से चातुर्मास का समापन हो जाएगा. उसके बाद से मांगलिक कार्यों पर लगी रोक भी हट जाएगी. देवउठनी एकादशी से मुंडन, शुभ विवाह, गृह प्रवेश, सगाई आदि जैसे मांगलिक कार्यों के मुहूर्त देखे जाने लगेंगे. इस साल नवंबर और दिसंबर में शुभ विवाह के कुछ मुहूर्त मिल रहे हैं. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि देवउठनी एकादशी की तिथि, नवंबर और दिसंबर में शुभ विवाह के मुहूर्त कौन से हैं?

देवउठनी एकादशी 2024 मुहूर्त
दृक पंचांग के अनुसार, देवउठनी एकादशी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को है. कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि 11 नवंबर को शाम 6:46 बजे से लेकर 12 नवंबर को शाम 4:04 बजे तक है. 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. उस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से बाहर आएंगे और चातुर्मास का समापन हो जाएगा. देवउठनी एकादशी से भगवान विष्णु सृष्टि के संचालन का कार्य दोबारा अपने हाथों में संभाल लेंगे.

यह भी पढ़ें: 7 नवंबर को धनु में होगा शुक्र का प्रवेश, बढ़ेगा धन, यश और सुख, प्रेम विवाह का योग, जानें शुभ प्रभाव

नवंबर और दिसंबर 2024 में विवाह के मुहूर्त
पंचांग के अनुसार नवंबर में शुभ विवाह के 11 मुहूर्त हैं और दिसंबर में 5 दिन शादी के शुभ मुहूर्त हैं.

नवंबर 2024 के शुभ विवाह मुहूर्त
नवंबर में विवाह के लिए कुल 11 दिन शुभ मुहूर्त हैं. इसमें कुछ मुहूर्त दिन के हैं और कुछ पूरी रात्रि के हैं. आइए जानते हैं नवंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं?

12 नवंबर, दिन: मंगलवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 04:04 पीएम से 07:10 पीएम तक
नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद, तिथि: कार्तिक शुक्ल द्वादशी

13 नवंबर, दिन: बुधवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 03:26 पीएम से 09:48 पीएम तक
नक्षत्र: रेवती, तिथि: कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी

16 नवंबर, दिन: शनिवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 11:48 पी एम से 17 नवंबर को 06:45 एएम तक
नक्षत्र: रोहिणी, तिथि: मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया

17 नवंबर, दिन: रविवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 06:45 ए एम से 18 नवंबर को 06:46 एएम तक
नक्षत्र: रोहिणी और मॄगशिरा
तिथि: मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया, तृतीया

18 नवंबर, दिन: सोमवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 06:46 ए एम से 07:56 ए एम तक
नक्षत्र: मॄगशिरा, तिथि: मार्गशीर्ष कृष्ण तृतीया

22 नवंबर, दिन: शुक्रवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 11:44 पी एम से 23 नवंबर को 06:50 एएम तक
नक्षत्र: मघा, तिथि: मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी

23 नवंबर, दिन: शनिवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 06:50 एएम से 11:42 एएम तक
नक्षत्र: मघा, तिथि: मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी

25 नवंबर, दिन: सोमवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 01:01 ए एम से 26 नवंबर को 06:53 एएम तक
नक्षत्र: हस्त, तिथि: मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी

26 नवंबर, दिन: मंगलवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 06:53 एएम से 27 नवंबर को 04:35 एएम तक
नक्षत्र: हस्त, तिथि: मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी

28 नवंबर, दिन: बृहस्पतिवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 07:36 एएम से 29 नवंबर 06:55 एएम तक
नक्षत्र: स्वाति, तिथि: मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी

29 नवंबर, दिन: शुक्रवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 06:55 एएम से 08:39 एएम तक
नक्षत्र: स्वाति, तिथि: मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी

यह भी पढ़ें: कब है अक्षय नवमी? रवि योग में होगी आंवले के पेड़ की पूजा, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व

दिसंबर 2024 के शुभ विवाह मुहूर्त
साल के अंतिम माह दिसंबर में विवाह के लिए 5 ही शुभ मुहूर्त हैं.

4 दिसंबर, दिन: बुधवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 05:15 पीएम से 5 दिसंबर 01:02 एएम तक
नक्षत्र: उत्तराषाढा, तिथि: मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी

5 दिसंबर, दिन: बृहस्पतिवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 12:49 पीएम से 05:26 पीएम तक
नक्षत्र: उत्तराषाढा, तिथि: मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी

9 दिसंबर, दिन: सोमवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 02:56 पीएम से 10 दिसंबर 01:06 एएम तक
नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद, तिथि: मार्गशीर्ष शुक्ल नवमी

10 दिसंबर, दिन: मंगलवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 10:03 पीएम से 11 दिसंबर 06:13 एएम तक
नक्षत्र: रेवती, तिथि: मार्गशीर्ष शुक्ल दशमी, एकादशी

14 दिसंबर, दिन: शनिवार, शुभ विवाह मुहूर्त: 07:06 एएम से 04:58 पीएम तक
नक्षत्र: रोहिणी, तिथि: मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी

शुभ विवाह मुहूर्त: 15 दिसंबर को 03:42 एएम से 07:06 एएम तक
नक्षत्र: मृगशिरा, तिथि: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular