Saturday, October 19, 2024
HomeHealthVisible Hand Veins: इन पांच कारणों से दिखती हैं हाथों की नसें

Visible Hand Veins: इन पांच कारणों से दिखती हैं हाथों की नसें

Visible Hand Veins: हाथों की नसें आपने कई लोगों पर देखा होगा. आमतौर पर लोग हाथों की नसें दिखाई देने पर इसे इग्नोर कर देते हैं, लेकिन क्या आ आप जानते हैं कि हाथों की नसें भी इशारा करती हैं कि आपके शरीर में कई सारी परेशानियां शुरू होने वाली है. चलिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं क्यों हाथों की नसें दिखने लगती हैं?

लो बॉडी फैट के कारण

हाथ की नसें दिखने के पीछे का कारण लो बॉडी फैट भी हो सकता है. कई लोगों के शरीर बहुत कम चर्बी होती है जिसकी वजह से हाथों में नसें दिखने लगती है क्योंकि उनके शरीर में नसों को ढ़कने वाले परत की कमी होती है जिससे नस दिखना आमबात होती है.

फ्लेबिटिस की समस्या

हाथों में अगर नस साफ दिख रही है तो फ्लेबिटिस की समस्या हो सकती है. फ्लेबिटिस एक मेडिकल समस्या है जिसमें नसों में सूजन होने की पूरी संभावना बनी रहती है. जिसके कारण हाथ के नसें दिखाई दे सकती है.

पानी की मात्रा कम होना

हाथों में नसें अगर अधिक दिखती है तो हो सकता है कि आपके शरीर में पानी की मात्रा कम हो. शरीर से पानी की मात्रा कम होती है तो नसें स्पष्ट दिखाई देने लगती हैं. ऐसे स्थिति में पानी का सेवन अधिक मात्रा में करें.

वैरिकोज वेन्स के कारण

हाथों में नस दिखने के पीछे का कारण वैरिकोज वेन्स समस्या हो सकती है. यह समस्या अक्सर बुढ़ापे में ही होती है जो आमतौर पर पैरों पर देखा जाता है. हालांकि कुछ लोगों के हाथों पर भी वेन्स नजर आ सकती हैं. इसके कारण हाथों की नसें फूल जाती हैं और ऊपर की तरफ उभर जाती हैं.
Also Read: देसी घी या मक्खन कौन है ज्यादा हेल्दी?

फेयर स्किन के कारण

हाथों पर नस दिखने का कारण त्वचा गोरी भी हो सकती है. जी हां, जिन लोगों की स्कीन गोरी और हल्की होती है, उनमें भी नसें अधिक दिखाई देती हैं. इसमें नसें त्वचा के ऊपर निकलती हैं और ज्यादा दिखाई देने लगती है.

इस वीडियो को भी देखिए

The post Visible Hand Veins: इन पांच कारणों से दिखती हैं हाथों की नसें appeared first on Prabhat Khabar.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular