Monday, November 18, 2024
HomeReligionVishwakarma Puja 2024: कल विश्वकर्मा पूजा के दिन के दिन इन चीजों...

Vishwakarma Puja 2024: कल विश्वकर्मा पूजा के दिन के दिन इन चीजों से करें परहेज

Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा  हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है. कल मंगलवार के दिन ये त्योहार मनाया जाएगा. यह त्योहार विश्वकर्मा, जो कि हिंदू धर्म में वास्तुकला, निर्माण और कला के देवता माने जाते हैं, की पूजा के लिए समर्पित है. आइए जानें इस दिन किन चीजों और कार्यों को करने से परहेजा करना चाहिए

Vishwakarma Puja 2024 Date: 16 या 17 सितंबर, किस दिन है विश्वकर्मा पूजा, जानें पूजन का मुहूर्त

Jivitputrika Vrat 2024: कब है जितिया का निर्जला व्रत, जानें महत्व, पूजन का शुभ मुहूर्त

Kanya Sankranti 2024: आज मनाई जा रही है कन्या संक्रांति, जानें शुभ मुहूर्त

विश्वकर्मा पूजा के दिन अपने औजारों और मशीनों को साफ करें और उनकी पूजा करें. इस दिन गलती से भी अपनी चीजें किसी दूसरे को इस्तेमाल के लिए न दें.

विश्वकर्मा पूजा के दौरान अपने औजार अपने साथ रखना न भूलें. याद रखें कि मशीनों को रोजाना साफ करें, इस दिन मशीनें न चलाएं.

विश्वकर्मा पूजा के दिन मांस और शराब जैसे तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए.

विश्वकर्मा पूजा के दिन कारीगरों को नए वाद्य यंत्र नहीं बनाने चाहिए.

विश्वकर्मा पूजा के दिन अपने घर, फैक्ट्री और दुकानों से पुराने औजार और उपकरण न फेंके. अन्यथा, विश्वकर्माजी असंतुष्ट हो सकते हैं.

विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है ?

पंचांग के अनुसार, 2024 में कन्या संक्रांति आज 16 सितंबर, सोमवार को है . इस दिन कन्या संक्रांति का समय शाम 7:53 बजे है. हालांकि, कई लोग दुविधा में हैं क्योंकि विश्वकर्मा पूजा शाम को होती है. 17 सितंबर को भद्राकाल से पहले विश्वकर्मा पूजा की जाती है. इस दिन 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा करने का सही समय सुबह 6:07 बजे से 11:44 बजे तक है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular