Tuesday, December 17, 2024
HomeWorldVisa Free Travel : अब बिना वीजा मिलेगी रूस में इंट्री, भारत...

Visa Free Travel : अब बिना वीजा मिलेगी रूस में इंट्री, भारत के साथ दोस्ती होगी और गहरी

Visa Free Travel : रूस और भारत के बीच की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. इस दोस्ती को रंग देने के लिए दोनों देश एक नये समझौते को रंग देने पर विचार कर रहे हैं. जी हां…आपने सही सुना. यदि आप रूस जाने का प्लान बना रहे हैं और भारतीय हैं, तो वीजा की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी. वर्तमान समय में रूस अपने वीजा-मुक्त टूरिस्ट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चीन और ईरान के यात्रियों के लिए वीजा-फ्री एंट्री की सुविधा देता है. अब इस लिस्ट में भारत का नाम भी आने वाला है. भारतीयों के लिए यह सुविधा साल 2025 से शुरू हो सकती है.

इससे पहले जून के महीने में, रिपोर्टें सामने आईं थी कि रूस और भारत ने वीजा-मुक्त पर्यटक को लेकर अहम समझौते पर चर्चा की है. वीजा प्रतिबंधों को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच बात हुई थी. साल 2023 में करीब 60,000 से ज्यादा भारतीयों ने रूस की यात्रा की थी. यह आंकड़ा 2022 से 26 फीसद ज्यादा है. साल 2025 से वीजा फ्री ट्रैवल होने की वजह से रूस जाने वाले भारतीयों की संख्‍या में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

Read Also : Video: क्या सीरिया में असद के पतन से रूस के सीरियाई प्रोजेक्ट का हो गया अंत?

अभी रूस जाने में क्यों होती है परेशानी?

वर्तमान में भारतीय नागरिकों को रूस में इंटी लेने के लिए थोड़ा परेशान होना पड़ता है. उन्हें रूस में रहने और बाहर निकलने के लिए रूसी दूतावास/वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किया गया वीजा लेना होता है. कागजात बनवाने का प्रोसेस थोड़ा परेशानी से भरा है. ज्यादातर भारतीय पर्यटक कारोबार के सिलसिले में या ऑफिसियल टूर पर रूस जाते हैं. एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में कारोबार के सिलसिले के लिए गैर-सीआईएस देशों में भारत तीसरे स्थान पर था, जहां 2024 की पहली तिमाही में लगभग 1,700 ई-वीजा जारी किए गए.

इन देशों में बिना वीजा के भारतीयों को मिलती है इंट्री

रूस वर्तमान में अपने वीजा-मुक्त पर्यटक के तहत चीन और ईरान के यात्रियों को वीजा-मुक्त इंट्री अपने देश में देता है. यह पहल मॉस्को के लिए सफल साबित हुई है. इसके बाद उम्मीद है कि वह भारत के साथ भी अपनी इस प्रक्रिया को अमल में ला सकता है. अभी भारत को 62 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा का विशेषाधिकार प्राप्त है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में 82वें स्थान पर रहने वाले भारतीय पासपोर्ट धारक इंडोनेशिया, मालदीव और थाईलैंड जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular