Monday, November 18, 2024
HomeSportsपाकिस्तान में Virat Kohli को मिलेगा भारत से भी ज्यादा प्यार, शाहिद...

पाकिस्तान में Virat Kohli को मिलेगा भारत से भी ज्यादा प्यार, शाहिद अफरीदी को लगता है ऐसा

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है और आईसीसी से एक दूसरे देश में टूर्नामेंट शिफ्ट करने की मांग कर दी है. भारत के इस फैसले की खबरों के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को लगता है कि अगर विराट कोहली पाकिस्तान का दौरा करेंगे तो वे भारत में मिले प्यार और स्नेह को भूल जाएंगे. अनुभवी ऑलराउंडर ने कहा कि कोहली के बहुत सारे प्रशंसक पाकिस्तान में भरे पड़े हैं. पाकिस्तान में उन्हें बहुत प्रशंसा मिलती है. अफरीदी ने भारतीय टीम से दोनों देशों के बीच मुश्किल राजनीतिक संबंधों को दरकिनार करते हुए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने का भी आग्रह किया है.

क्रिकेट को राजनीति से अलग रखना चाहिए : अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैं भारतीय टीम का पाकिस्तान में स्वागत करता हूं और उन्हें आना चाहिए. हमें भारत के दौरे पर हमेशा बहुत सम्मान और प्यार मिला है. इसी तरह, भारतीय टीम को भी 2005 में अपने दौरे के दौरान प्यार और सम्मान मिला था. क्रिकेट दौरों को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए. भारत और पाकिस्तान का अपने देशों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलना इससे बड़ी कोई राजनीति नहीं है. बता दें कि भारत ने एशिया कप 2023 के दौरान भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था और भारत के मुकाबले श्रीलंका में खेले गए थे. भारत चैंपियन बना था.

T20 World Cup 2024 विजेता टीम के सदस्य रहे युजवेंद्र चहल को हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने किया सम्मानित

India vs Zimbabwe, 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिंबाब्वे को 23 रन से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

विराट कोहली का पाकिस्तान में बड़ा क्रेज

अफरीदी ने आगे कहा कि विराट कोहली जब पाकिस्तान में खेलेंगे तो वह भारत में मिले प्यार को भूल जाएंगे. पाकिस्तान में उनका बहुत क्रेज है और हमारे लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं. वास्तव में, वह मेरे भी पसंदीदा खिलाड़ी हैं. उनका अपना लेवल है और उन्हें टी-20 से संन्यास नहीं लेना चाहिए था. उनकी वजह से टी-20 खूबसूरत लग रहा था. भारतीय क्रिकेट के अगले बड़े खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और कोहली के बारे में पूछे जाने पर अफरीदी ने कहा कि शुभमन गिल में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी सफलता को दोहराने की क्षमता है.

पीसीबी पर अफरीदी के विचार

अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट की संरचना, विशेषकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सराहना की. इसने घरेलू प्रतिभाओं को सामने लाकर भारतीय टीम के लिए एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार की है. अफरीदी ने कहा कि आईपीएल ने भारत के लिए इतनी प्रतिभा तैयार कर दी है कि वे दो टीमें बना सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट प्रशासन में असंगति पर टिप्पणी करते हुए अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष की नियुक्ति लंबी अवधि के लिए की जानी चाहिए ताकि कप्तान को इस भूमिका में अच्छा कार्यकाल मिल सके.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular