Friday, December 13, 2024
HomeSportsVinesh Phogat Most Searched Personality in 2024: रोहित या विराट नहीं बल्कि...

Vinesh Phogat Most Searched Personality in 2024: रोहित या विराट नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का रहा जलवा, 2024 में टॉप 10 गूगल सर्च में तीन क्रिकेटर्स भी हुए शामिल

Vinesh Phogat Most Searched Personality in 2024: साल 2024 अंतिम पड़ाव पर है. इस साल को समाप्त होने में अब मात्र 23 दिन बचे हैं. इस साल तमाम हस्तियों ने खबरों में जगह बनाई. 2024 के गूगल सर्च में इस बार जिस शख्सियत को लोगों ने सबसे ज्यादा खोजा गया उनमें सिनेमा और राजनीति के किसी भी फेमस पर्सनालिटी जगह नहीं मिली. बल्कि इस बार सबसे ज्यादा चर्चा महिला रेसलर विनेश फोगाट की हुई. जी हां, साल की शुरुआत में रेसलर प्रोटेस्ट से लेकर ओलंपिक तक विनेश के बारे में ही भारत की जनता ने सबसे ज्यादा खोज की.

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद विनेश फोगाट चर्चा में आईं. यौन उत्पीड़न और कुश्ती संघ के चुनाव को लेकर विनेश और बजरंग ने आंदोलन का नेतृत्व किया, उन्होंने अपने सभी मेडल तक लौटा दिए. इसके बाद विनेश ओलंपिक में 50 किग्रा की भार श्रेणी में अपनी चुनौती को फाइनल तक ले गईं, लेकिन गोल्ड के मुकाबले से पहले वे अपने वजन को नियंत्रित नहीं कर सकीं और उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया. उनके द्वार और उनके साथ हुए घटनाक्रम को भारतीय जनता ने सबसे ज्यादा तवज्जो दी और वे गूगल के साल 2024 की सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर रहीं.

Hardik Pandya- सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर

इस सूची में तीन भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अपनी जगह बनाई. हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. पांड्या के लिए यह साल बड़ा उतार चढ़ाव भरा रहा है. अपनी निजी जिंदगी में आई उथल पुथल के बाद टी20 विश्वकप दिलाने वाली टीम का हिस्सा रहे. हार्दिक को इस साल मुंबई इंडियंस में रोहित की जगह कप्तान बनाया गया. लेकिन भारत की राष्ट्रीय टी20 टीम कप्तानी के पद से भी हटा दिया गया. क्रिकेटर्स की लिस्ट में पांड्या के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया.

हार्दिक पांड्या. इमेज: सोशल मीडिया

शशांक सिंह-अभिषेक शर्मा टॉप 10 में रहे शामिल

अन्य दो क्रिकेटर्स शशांक सिंह और अभिषेक शर्मा भी टॉप 10 सर्च की जाने वाली शख्सियतों में शामिल रहे. शशांक सिंह राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं. लंबे-लंबे छक्के लगाने और शानदार फील्डिंग के लिए मशहूर शशांक सफेद गेंद क्रिकेट में एक उभरती हुई प्रतिभा हैं. पंजाब किंग्स ने उन्हें 5.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जबकि अभिषेक शर्मा आईपीएल के बाद भारत की टी20 का हिस्सा बने जहां वे द. अफ्रीका के खिलाफ चौथे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाए. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया.

Untitled Design 12
शशांक सिंह और अभिषेक शर्मा.

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन रहे 10 नंबर पर

इस सूची में दसवें स्थान पर शटलर लक्ष्य सेन रहे. पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाले वे पहले भारतीय बने. हालांकि वे ओलंपिक मेडल से चूक गए लेकिन सैयद मोदी टूर्नामेंट के पुरुष मुकाबले को जीतकर अपना पांचवां BWF खिताब जीतकर उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखा दी है. लक्ष्य अभी 23 वर्ष के ही हैं और आने वाले समय में वे अपने नाम और भी उपलब्धियां अर्जित कर सकते हैं.

फुस्स हुए बाबर, IPL 2025 के तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी ने किया शिकार, पहले टी20 में द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया

2024 की टॉप 10 मोस्ट सर्च पर्सनालिटी

  1. विनेश फोगाट
  2. नीतीश कुमार
  3. चिराग पासवान
  4. हार्दिक पांड्या
  5. पवन कल्याण
  6. शशांक सिंह
  7. पूनम पांडे
  8. राधिका मर्चेंट
  9. अभिषेक शर्मा
  10. लक्ष्य सेन

अद्भुत! उत्तराखंड की क्रिकेटर ने रचा इतिहास, दोहरा शतक लगाकर विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका, देखें वीडियो

साल में दूसरी बार टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा, आज होगा मुकाबला, जानें कहां देख सकते हैं लाइव मैच


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular