Saturday, November 23, 2024
HomeSportsVinesh Phogat Disqualification Case: विनेश फोगाट को मिलेगा मेडल या नहीं? 16...

Vinesh Phogat Disqualification Case: विनेश फोगाट को मिलेगा मेडल या नहीं? 16 अगस्त को आएगा फैसला

Vinesh Phogat Disqualification Case: पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराई गईं भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के मेडल को लेकर मंगलवार को एक बार फिर से फैसला टल गया. खेल पंचाट (कैस) रेसलर विनेश फोगाट मामले में 16 अगस्त को फैसला सुनाएगा. पंचाट रात 9:30 बजे अपना फैसला सुनाएगा.

सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद पंचाट ने फैसला रख लिया है सुरक्षित

इससे पहले पंचाट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. पिछले मंगलवार को जापान की युई सुसाकी के खिलाफ शानदार जीत करने के बाद महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में लड़ने से पहले विनेश फोगाट को बाहर कर दिया गया था. फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए विनेश को अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से भिड़ना था. लेकिन सुबह वजन करते समय उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके बाद विनेश को अयोग्य करार दे दिया गया.

विनेश ने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल की मांग की

विनेश फोगाट ने पिछले बुधवार को खेल पंचाट में इस फैसले के खिलाफ अपील की और मांग की कि उसे क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिया जाए. लोपेज सेमीफाइनल में विनेश से हार गई थी लेकिन बाद में भारतीय पहलवान को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उन्हें फाइनल में जगह मिली.

एक दिन में कैसे बढ़ गया विनेश फोगाट का वजन?


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular