Sunday, November 17, 2024
HomeSportsVinesh Phogat ने खेल पंचाट से रजत पदक की अपील की.

Vinesh Phogat ने खेल पंचाट से रजत पदक की अपील की.

Vinesh Phogat, जिन्हें पहले पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती के फाइनल से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया था, उन्होंने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में अपील दायर करने का फैसला किया है.

Paris Olympics 2024: Vinesh Phogat ने दो रजत पदक दिए जाने का अनुरोध किया है

उन्होंने संयुक्त ओलंपिक रजत पदक दिए जाने की मांग की है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट या CAS एक अंतरराष्ट्रीय निकाय है जिसकी स्थापना 1984 में मध्यस्थता के माध्यम से खेलों में विवादों को निपटाने के लिए की गई थी. विनेश ने तत्काल सुनवाई की मांग की है और दो रजत पदक दिए जाने का अनुरोध किया है. गुरुवार को फैसला आने की उम्मीद है.

Paris olympics 2024: vinesh phogat

फाइनल में विनेश की प्रतिद्वंद्वी रहीं यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट भारतीय खिलाड़ी के अयोग्य घोषित होने के बाद फाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान लोपेज से भिड़ने वाली थीं. विनेश ने सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुजमान लोपेज को हराया था.

विनेश के रजत पदक जीतने की कोई भी उम्मीद अब सीएएस के फैसले पर टिकी है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे मामलों को स्वीकार करने के नियम बहुत स्पष्ट हैं. दावेदार को ऐसा अनुरोध दायर करने से पहले, ‘संबंधित खेल निकाय के कानून या नियमों के अनुसार उसके लिए उपलब्ध सभी आंतरिक उपायों को समाप्त करना होगा.’ अपवाद वे स्थितियां हैं जहां ‘आंतरिक उपायों को समाप्त करने के लिए आवश्यक समय सीएएस एड हॉक डिवीजन के लिए अपील को अप्रभावी बना देगा.’

Also Read: Vinesh Phogat का अयोग्य घोषित होना ‘चौंकाने’ वाला: IOA प्रमुख PT Usha

Olympics 2024: योगेश्वर दत्त ने क्या कहा

पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में विनेश फोगट के अयोग्य घोषित होने के बाद, पूर्व भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि यह भारत के लिए पदक का नुकसान है. कुश्ती के क्षेत्र में भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका तब लगा जब पहलवान विनेश फोगट को 50 किलोग्राम महिला कुश्ती स्पर्धा से वजन सीमा का उल्लंघन करने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया.

ANI से बात करते हुए योगेश्वर ने कहा कि कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग में विनेश को अयोग्य घोषित किया जाना दुखद है. उन्होंने कहा कि लोगों को विनेश का साथ देना चाहिए. योगेश्वर ने कहा, ‘यह भारत और विनेश के लिए पदक का नुकसान है. जिस तरह से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया, वह दुखद है.

Image 100
Vinesh phogat during her bout against defending champion of japan

अब उनके साथ खड़े होने का समय है, क्योंकि वह भारत के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थीं. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ भी ऐसी ही चीजें हुई हैं. दुख की बात है कि इसमें राजनीति को शामिल किया जा रहा है. सभी अंतरराष्ट्रीय पहलवान UWW और ओलंपिक नियमों को जानते हैं.’ विनेश फोगाट ने मंगलवार रात सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया था.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular