Vinayaka Chaturthi 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर विनायक चतुर्थी का व्रत आयोजित किया जाता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है. गणेश जी को बुद्धि और विवेक का प्रदाता माना जाता है, और उनकी पूजा किसी भी नए कार्य की शुरुआत से पूर्व की जाती है.
Hanuman Chalisa Paath Benefits: हनुमान चालीसा का पाठ करने बजरंग बली होंगे खुश
Solar Eclipse 2025: अगले साल एक ही दिन होने जा रहा है सूर्य ग्रहण और शनि गोचर, राशियों पर होगा ये प्रभाव
विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त
हिंदू कैलेंडर के अनुसार पंचांग में मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 04 दिसंबर को अपराह्न 01:10 बजे प्रारंभ होगी. इसका समापन 05 दिसंबर को अपराह्न 12:49 बजे होगा. इस दिन चंद्रास्त का समय रात 09:07 बजे निर्धारित है. साधक 05 दिसंबर को विनायक चतुर्थी का व्रत रख सकते हैं.
विनायक चतुर्थी पर बन रहा है रवि योग
इस बार की विनायक चतुर्थी पर दो विशेष योग का निर्माण हो रहा है. सुकर्मा योग दिन में 11:28 बजे से आरंभ होकर पूरी रात तक रहेगा. वहीं, रवि योग सुबह 6:36 बजे से शुरू होकर 9:45 बजे तक प्रभावी रहेगा. उस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र प्रात:काल से लेकर सुबह 9:45 बजे तक विद्यमान रहेगा, इसके बाद मूल नक्षत्र का समय होगा.
5 दिसंबर 2024 के लिए शुभ मुहूर्त निम्नलिखित हैं
ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: 05:11 से 06:05 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 01:56 से 02:37 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 05:21 से 05:49 तक
निशिता मुहूर्त- रात 11:45 से 6 दिसंबर को प्रात: 12:39 तक
Surya Grahan 2025: अगले साल इस दिन लगने जा रहा है आंशिक सूर्य ग्रहण, जानें सही तिथि और समय
Mulank 6 Personality Traits: मूलांक 06 वाले व्यक्तियों का कुछ ऐसा होता है स्वभाव
The post Vinayaka Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी पर बन रहा है रवि योग, जानें शुभ मुहूर्त appeared first on Prabhat Khabar.