Wednesday, November 20, 2024
HomeEntertainmentVikrant Massey:विक्रांत मैसी के नए लुक पर उनकी पत्नी शीतल का है ये...

Vikrant Massey:विक्रांत मैसी के नए लुक पर उनकी पत्नी शीतल का है ये रिएक्शन…खुद किया खुलासा 

Vikrant Massey:अभिनेता विक्रांत मैसी इनदिनों क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं.बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली उनकी आगामी फिल्म सेक्टर 36 के ट्रेलर लांच के दौरान हुई मुलाकात में उन्होंने अपने इस लुक के बारे में भी बातचीत करते हुए बताया कि उनका यह लुक उनकी किसी आगामी फिल्म के लिए नहीं है, बल्कि उन्हें ये लुक एलोपेसिया की वजह से अपनाना पड़ा है. जानकारी देते हुए वह बताते हैं कि उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने  कुछ दिनों पहले ही यह नोटिस किया कि उनकी ठुड्डी के आसपास दो तीन छोटे -छोटे पैचेस नजर आ रहे हैं.जिसके बाद उन्हें एलोपेसिया के बारे में मालूम पड़ा और उन्हें अपना पूरा लुक क्लीन शेव करना पड़ा. विक्रांत आगे बताते हैं कि उन्होंने ऐसा लुक कई सालों बाद अपनाया है हालांकि वह यह कहना भी नहीं भूलते कि उनकी पत्नी ने ही उन्होंने क्लीन शेव करने की सलाह दी,लेकिन अब उन्हें उनका यह लुक पसंद नहीं आ रहा है. विक्रांत मुस्कुराते हुए कहते हैं कि अभी कुछ समय के लिए उनकी पत्नी को उन्हें इसी लुक में देखना पड़ेगा.

आम आदमी दिखना था 

वैसे निजी जिंदगी के इस लुक के साथ -साथ विक्रांत अपनी आगामी फिल्म सेक्टर ३६ में भी एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं.इस फिल्म में वह मूंछों में दिखाई दे रहे हैं. विक्रांत जानकारी देते हुए बताते हैं कि सिर्फ मूंछ ही नहीं बल्कि उन्होंने अपनी आँखों में लेंस भी पहना है.फिल्म के निर्देशक आदित्य निंबालकर चाहते थे कि मेरा लुक ऐसा हो, जो भीड़ में एकदम आम सा हो. अगर मैं भीड़ के बीच में खड़ा हो जाऊं तो उनके जैसा ही लगूं. उनकी यही सोच थी.वैसे फिल्म का पहला पोस्टर जब मैंने शेयर किया तो मेरी पत्नी ने मुझे पहचाना नहीं था.उसे लगा ही नहीं था कि मैं हूं.आदित्य निंबालकर इससे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्मों में उनको असिस्ट कर चुके हैं. यह निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म है लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि वह मेरे करीबी मित्रों में से रहे हैं.मैं उन्हें काफी सालों से जानता हूं. मेरी दिली इच्छा थी कि मैं आदित्य के साथ काम करूं क्योंकि सिनेमा के प्रति उसके पैशन को जानता हूं और देखिये कितना अच्छा ये इत्तेफाक है कि उनकी डेब्यू का हिस्सा मैं हूं.यह फिल्म आगामी 13 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी।मैंने अब तक परदे पर जो कुछ भी किया है.उससे यह फिल्म मुझे बहुत अलग करने का मौका दे रही है. यह दर्शकों के लिए अलग अनुभव होगा।मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का इन्तजार रहेगा.

किसी एक घटना पर आधारित नहीं है 

सेक्टर 36 के ट्रेलर लांच के साथ ही यह बात शुरू हो गयी है कि यह फिल्म निठारी कांड से प्रेरित है, लेकिन विक्रांत इस बात को स्वीकार नहीं करते हैं. वह कहते हैं कि फिल्म को किसी एक घटना पर आधारित करना गलत होगा. ऐसी घटनाएं किसी एक जगह की नहीं है.ऐसे घटनाओं का रेफ़्रेन्स आपको हर जगह मिल जाएगा. यह फिल्म उन्ही सब घटनाओं का मिला जुला रूप है.हमारी प्रेसिडेंट जी ने भी हाल ही में यह बात कही कि यह सब कब रुकेगा. मतलब साफ है कि ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं.

बच्चे के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाता

अपनी पत्नी और फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्रांत बतौर पिता भी अपने अनुभवों को सांझा करना नहीं भूलते हैं.वह बताते हैं कि जो लोग माता पिता होंगे। वो लोग मेरी इस बात से जुड़ाव महसूस करेंगे कि बच्चे बहुत जल्दी बड़े हो जाते हैं.मुझे भी यही अनुभव हो रहा है.वह सात महीने का हो गया है. मुझे तो लग रहा है कि जैसे कल ही तो बात थी.जब वह पैदा हुआ था और इतनी जल्दी सात महीने का भी हो गया.वैसे मैं अपनी शूटिंग में ज्यादा मशरूफ रहता हूं .इस वजह से मैं उसको उतना समय नहीं दे पाता हूं,जितना मुझे देना चाहिए।वैसे कल बहुत समय बाद मैंने अपने गोद में उसे सुलाया था.बहुत ही सुकून वाली फीलिंग थी.ऐसे और भी पल मैं अपने व्यस्त शेड्यूल में से निकालना चाहूंगा.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular