Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentVikrant Massey: 12th फेल के बाद सेक्टर 36 में दिखेगा विक्रांत का नया...

Vikrant Massey: 12th फेल के बाद सेक्टर 36 में दिखेगा विक्रांत का नया अवतार, प्रोजेक्ट की रिलीज डेट हुई फाइनल

सेक्टर 36 में दिखेगा विक्रांत का नया अवतार

Vikrant Massey: 12th फेल और फिर आयी हसीन दिलरुबा में अपनी एक्टिंग से सबका दिन जीतने के बाद विक्रांत मस्सी ओर दीपक डोनरियल जल्द हाय नेटफ्लिक्स की आने वाली क्राइम थ्रिलर सेक्टर 36 में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले है, फिल्म को आदित्य निंबालकर ने डायरेक्ट किया है, आदित्य नए इस से पहले मेघना गुलजार कि फिल्म तलवार में ऐज राइटर काम किया है, ये फिल्म मद्दोक फिल्म्स की पेशकश है और इसको जिओ सिनेमा प्रोड्यूस कर रहा है. 

विक्रांत मस्सी का फर्स्ट लुक पोस्टर

फिर आयी हसीन दिलरुबा में अपनी शानदार परफॉरमेंस की तारीफ के बीच विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेक्टर 36 का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसमें वे पहचान में नहीं आ रहे थे. उनकी पोस्ट ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, “अनएक्सप्लेंड डिसअपियरेंसेस, एक डेडली चेज, और डार्क ट्रुथ. विक्रांत मस्सी और दीपक डोबरियाल स्टार इस चिलिंग क्राइम-थ्रिलर में, जो रियल लाइफ इनसीडेंट्स पर बेस्ड है, यें फिल्म 13 सितंबर को ओटीटी की रास्ते चलके सीधा अपने घर आने वाली है, फिल्म नेटफ्लिक्स पार स्ट्रीम होगी.

Vikrant massey

Also read:12th Fail: विक्रांत मैसी ने 12वीं फेल के सीक्वल बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म सफल होती है तो…

Also read:Gadar के बाद 12th Fail ने बनाया ये रिकॉर्ड, विक्रांत मैसी बोले- सपने को साकार करने के लिए धन्यवाद…

फैंस की प्रतिक्रियाएं

सेक्टर 36 का पहला लुक सामने आने के बाद, फैंस ने विक्रांत मस्सी के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “अगर विक्रांत मस्सी और दीपक डोबरियाल हैं, तो मुझे पहले से ही ये पसंद है. दूसरे ने लिखा, “दीपक डोबरियाल ई अम आलरेडी सेलिंग. एक तीसरे यूजर ने अनुमान लगाते हुए कहा, “शायद ये कहानी 2006 के निठारी हत्याकांड पर आधारित है. 

फिल्म की कहानी और निर्देशक

 मद्दोक फिल्म्स के दिनेश विजन ने अपने बयान में कहा, “नेटफ्लिक्स के साथ फिर से काम करना और सेक्टर 36  जैसी कहानी पर काम करना हमारे लिए गर्व की बात है. यह एक इंटेंस फिल्म है जो ह्यूमन साइकोलॉजी की गहराई में जाती है. विक्रांत मस्सी और दीपक डोबरियाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और हमें उनकी इस फिल्म पर बहुत गर्व है.

सेक्टर 36 की कहानी

सेक्टर 36 की कहानी रियल लाइफ इनसीडेंट्स पर बेस्ड है और इसमें एक स्थानीय स्लम से गायब हो रहे बच्चों की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की गई है. एक पुलिस अधिकारी के स्ट्रगल की यह कहानी एक शातिर सीरियल किलर के साथ उसकी लड़ाई पर आधारित है, जो दर्शकों को झकझोर देगी.

फिल्म की अनाउंसमेंट ने यें क्लियर कर दिया है कि सितंबर के महीने में भी ओटीटी हमारे एंटरटेनमेंट का खूब ख्याल रखने वाला है, अब देखना दिलचस्प होगा कि जब दो टैलेंटेड स्टार्स एक साथ स्क्रीन पर आयेंगे तो क्या धमाका होगा. अगर आप भी विक्रांत के फैन है और उनकी एक्टिंग देखना चाहते है तो नेटफ्लिक्स पर हाल ही में उनकी फिल्म फिर आयी हसीन दिलरुबा रिलीज हुई है, आप यें फिल्म इंजॉय कर सकते है.

Also read:Phir Aayi Hasseen Dillruba: इस वीकेंड देखनी चाहिए ये फिल्म, जानिए क्यों

Entertainment Trending videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular