Saturday, November 23, 2024
HomeEntertainmentफिल्म फ्लॉप होने पर कर्ज में डूब गया था बॉलीवुड का ये...

फिल्म फ्लॉप होने पर कर्ज में डूब गया था बॉलीवुड का ये एक्टर

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल पिछली बार फिल्म क्रैक: जीतेगा तो जिएगा में नजर आए थे. मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था और एक्टर ने जोर-शोर से इसका प्रमोशन भी किया था. हालांकि फिल्म ने उम्मीद से उलटा बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया. मूवी बुरी तरह से फ्लॉप हुई और कमाई भी नहीं कर पाई. इस वजह से एक्टर को काफी नुकसान उठाना पड़ा. इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था और बताय कि उन्हें सर्कस में भी काम करना पड़ा.

क्रैक के फ्लॉप होने के बाद विद्युत जामवाल को काफी नुकसान झेलना पड़ा

विद्युत जामवाल ने क्रैक को प्रोड्यूस किया था. 45 करोड़ में बनी फिल्म औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिर पड़ी और सिर्फ 17 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई. फिल्म फ्लॉप होने पर एक्टर का बहुत घाटा हुआ. जूम के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, “क्रैक सिनेमाघरों में रिलीज हुई और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. यह पहली बार है जब मैंने इसे प्रोड्यूस किया है और इसमें मैंने बहुत सारा पैसा खो दिया. सबसे जरूरी था कि इससे कैसे मैं निपटूंगा.”

विद्युत जामवाल बोले-तीन महीने बाद मैं…

विद्युत जामवाल ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “क्रैक की रिलीज के बाद मैंने एक फ्रेंच सकर्स ज्वाइन कर लिया. वहां मैंने 14 दिन कॉन्टॉर्शनिस्ट के साथ बिताया. ये वह लोग होते हैं जो अपनी शरीर के जरिए करोड़ों लोगों तक पहुंचते हैं और ये मुमकिन नहीं होता. एक्टर ने बताया कि, जब मैंने उन्हें परफॉर्म करते देखा तो मुझे लगा कि ये लोग आखिर क्या कर रहे हैं. ये बहुत अमेजिंग है. उसके बाद मैं घर लौट आया और सोचा ठीक है, मैंने इतने करोड़ रुपए खो दिए और मुझे कोई आइडिया नहीं मैं कभी यह सब खो दूंगा, तो मैं क्या करूंगा. उसके तीन महीने बाद मैं कर्ज से फ्री हो गया. ये एक मिरैकल है.”



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular