Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentShahrukh Khan ने MS Dhoni को लेकर किया अजीबो-गरीब कमेंट, बोले- ना...

Shahrukh Khan ने MS Dhoni को लेकर किया अजीबो-गरीब कमेंट, बोले- ना ना करते 10 IPL…

Shahrukh Khan On MS Dhoni: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. साल 2023 में एक्टर ने बैक टू बैक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. जिसमें जवान, पठान और डंकी शामिल है. हाल ही में एक्टर को IIFA अवॉर्ड्स में देखा गया. जहां उनसे रिटायरमेंट को लेकर पूछा गया. दरअसल किंग खान कह रहे थे कि सचिन तेंदुलकर, सुनील छेत्री, रोजर फेडरर को पता है कि कब रिटायर होना है. इसी पर करण जौहर ने मजाक में पूछा कि आप कब फिल्मों को अलविदा कह रहे हैं. एक्टर ने अपनी तुलना एमएस धोनी से की. उन्होंने कहा, मैं रियल में दूसरे तरह का दिग्गज हूं. दरअसल मैं और एमएस धोनी अलग किस्म के लीजेंड है. जहां धोनी ना-ना करके भी 10 बार IPL खेल जाते हैं. इसी दौरान विक्की ने कहा कि रिटायरमेंट लीजेंड मारते हैं और किंग अमर हो जाते हैं.

Also Read- Upcoming Movies Of Shahrukh Khan: इन 3 फिल्मों से शाहरुख खान करेंगे बॉक्स ऑफिस धमाका, होगा जोरदार कमबैक

Also Read– IIFA 2024 Winners: शाहरुख खान फिर बने किंग, नाम किया ये अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स लिस्ट



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular