Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentVicky Vidya Ka Woh Wala Video Review: राजकुमार राव की फिल्म का...

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Review: राजकुमार राव की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Review: तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी हैं, जो अपनी हालिया रिलीज विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. आज उनकी ये मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. राज शांडिलिया की ओर निर्देशित इस कॉमेडी-ड्रामा को कैसे रिव्यू मिले, आइये जानते हैं. साल 2024 में राजकुमार की ये चौथी रिलीज है. उनकी पिछली फिल्म श्रीकांत, मिस्टर एंड मिसेज माही और स्त्री 2 थीं. तृप्ति के लिए, यह उनकी दूसरी रिलीज है, क्योंकि वह पहले विक्की कौशल और एमी के साथ बैड न्यूज में देखी गई थी.

मूवी रिव्यू: विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
रिलीज की तारीख: 11 अक्टूबर
कहां देखें: थिएटर
कलाकार: राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, मल्लिका शेरावत, विजय राज
निर्देशक: राज शांडिल्य

कैसा लगा दर्शकों को विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

फिल्म में राज शांडिल्य ने जो कहानी दर्शकों को दिखाने की कोशिश की है, वह काफी दिलचस्प और रोमांचकारी है. राजकुमार राव विक्की का किरदार निभाने के लिए एकदम परफेक्ट है, उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग जबरदस्त है. एक्स पर मूवी देखकर एक यूजर ने लिखा, ”#VickyVidyaKaWohWalaVideo 5 स्टार महान फिल्म: यह उन बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जो लगभग हर स्तर पर सफल होती है, जहां प्रत्येक सीन, कॉमेडी और कैरेक्टर बार-बार देखने लायक फिल्म बनाने के लिए सभी सिलेंडरों पर फायरिंग करते हैं.”

फिल्म को देख दर्शकों ने दिए ऐसे रिव्यू

एक दूसरे यूजर ने लिखा, दोस्तों इसे जरूर देखें! ”@लेखकराज… दर्शकों को रोलर कोस्टर की सवारी कराने में माहिर हैं. फर्श पर चलने वाला रोलर #VickyVidyaKaWohWalaVideo.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ऋषिकेश से पहला दिन, पहला शो देख रहा हूं. बहुत ही मजा आ रहा है! धन्यवाद हमारे ऋषिकेश को इतनी खूबसूरती से दिखाने के लिए.”

क्या है विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की कहानी

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का प्लॉट वही है, जो दर्शकों को ट्रेलर में दिखाया जा चुका हैं. कहानी 1997 की है, जब सोशल मीडिया और इंटरनेट आसानी से उपलब्ध नहीं थे. यह जोड़ा गोवा में अपने हनीमून के दौरान अपने अंतरंग पलों को कैद करते हुए एक वीडियो बनाता है. जब वे अपने घर वापस आते हैं, तो उनके घर में चोरी हो जाती है, और उनकी सीडी भी चोरी हो जाती है. इससे पहले कि कोई इसका दुरुपयोग करे, क्या विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) को सीडी मिल जाएगी?

Also Read- Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: राजकुमार-तृप्ति की फिल्म के मेकर्स पर लगा कहानी चुराने का आरोप, जानें पूरा सच


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular