Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentVicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video Box Office: तृप्ति-राजकुमार राव की...

Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video Box Office: तृप्ति-राजकुमार राव की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 दिन में उनकी डेब्यू फिल्म से कर दी ज्यादा कमाई 

Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video Box Office: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. दूसरे दिन फिल्म ने 12.77 करोड़ की कमाई कर ली है, जो उनकी डेब्यू फिल्मों से कहीं ज्यादा है. फिल्म की सफलता का श्रेय उनकी पिछली फिल्मों स्त्री 2 और लैला मजनू की री-रिलीज को भी जाता है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया था. 

दूसरे दिन का प्रदर्शन

12 अक्टूबर, शनिवार को, फिल्म ने 7.06 करोड़ की कमाई की. हालांकि, यह कलेक्शन पहले दिन के कॉम्पेरिजन में सिर्फ 23% ज्यादा था, लेकिन जिगरा जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर के बावजूद फिल्म ने अपनी पकड़ बनाए रखी. दो दिनों में 12.77 करोड़ की कुल कमाई के साथ, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जिगरा से थोड़ी बढ़त भी हासिल की है.

Vicky vidya ka woh wala video

डेब्यू फिल्मों से ज्यादा कमाई

राजकुमार राव की डेब्यू फिल्म शाहिद और तृप्ति डिमरी की लैला मजनू की तुलना में इस फिल्म ने पहले ही सिर्फ दो दिनों में ज्यादा कमाई कर ली है. जहां शाहिद ने अपने पूरे लाइफटाइम में 3.75 करोड़ कमाए थे, वहीं लैला मजनू ने 2.50 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन, विकी विद्या का वो वाला वीडियो ने दोनों फिल्मों की कुल कमाई का 103% ज्यादा दो दिनों में ही हासिल कर लिया है.

राजकुमार राव की शुरुआती फिल्मों से भी आगे

सिर्फ इतना ही नहीं, विकी विद्या का वो वाला वीडियो ने राजकुमार राव की पहली स्क्रीन डेब्यू फिल्म लव, सेक्स और धोखा की लाइफटाइम कमाई 8.3 करोड़ को भी पीछे छोड़ दिया है. अब सभी की नजरें फिल्म के वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हैं. 

फिल्म के बारे में 

विकी विद्या का वो वाला वीडियो में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में है, फिल्म इसी शुक्रवार रिलीज हुई है जिसको दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा है, फिल्म में विजय राज, अर्चना पूरन सिंह , मल्लिका शेरावत भी इम्पोर्टेंट रोल्स में है.

फिल्म की कहानी 

फिल्म की शुरुआत एक मजेदार वेटिंग सीन से होती है. एक आदमी रेल की पटरी पर ट्रेन का इंतजार कर रहा होता है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह एक सस्पेंस थ्रिलर का रूप ले लेती है.फिल्म की कहानी काफी ग्रिपिंग है जिसमे बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स है जो फिल्म को बेस्ट बनाते है.

Also read:ढाई घंटे हो जाए टेंशन फ्री, अगर राजकुमार-तृप्ति की फिल्म देखने का सोच रहे हैं तो जाने क्यों है ये मस्ट वॉच 

Also read:राजकुमार-तृप्ति की फिल्म के निर्देशक ने क्यों मांगी स्त्री के मेकर्स से माफी, कहा इस गलती को सुधारने…

Also read:‘जिगरा’ को पीछे छोड़ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने छापे जमकर नोट, जानें 2 दिन का कलेक्शन



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular