Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentVettaiyan Worldwide Box Office Collection Day 8: अच्छा कलेक्शन, लेकिन रजनीकांत के...

Vettaiyan Worldwide Box Office Collection Day 8: अच्छा कलेक्शन, लेकिन रजनीकांत के स्टैंडर्ड से काफी कम, आखिर कितनी हुई टोटल कमाई

वेट्टैयन की शुरुआती धूम

Vettaiyan Worldwide Box Office Collection Day 8: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के लीड रोल वाली फिल्म वेट्टैयन ने बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार शुरुआत की थी. जब ये फिल्म 10 अक्टूबर, 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई, तो लोगों में बहुत उत्साह था. थलाइवा रजनीकांत का बड़े पर्दे पर लौटना अपने आप में एक जश्न जैसा होता है. ऊपर से, अमिताभ बच्चन का तमिल डेब्यू भी फिल्म के लिए बड़ा फैक्टर बना. एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्त क्रेज दिखा, लेकिन ओपनिंग वीकेंड के बाद ही स्थितियां बदलने लगीं.

पहले हफ्ते के बाद गिरावट

पहले लंबे वीकेंड के बाद, वेट्टैयन का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन तेजी से गिरने लगा. पहले सोमवार को ही भारत के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 70% की गिरावट देखने को मिली. टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ओवरसीज़ में भी मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, जिससे विदेशी मार्केट में भी फिल्म धीमी पड़ गई.

Vettaiyan

वेट्टैयन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – 8 दिनों में कितना कमाया?

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म वेट्टैयन ने 8 दिनों में दुनियाभर में कुल 217.94 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. भारत में इसका नेट कलेक्शन 123.68 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन 145.94 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 72 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री जरूर की है, लेकिन थलाइवा रजनीकांत के नाम और उनकी फिल्मों से जो उम्मीदें थीं, उसके मुकाबले ये आंकड़े थोड़े कमजोर नजर आ रहे हैं. फिल्म को पहले वीकेंड तक तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन इसके बाद इसमें भारी गिरावट देखने को मिली है. 

वेट्टैयन के बारे में और जानकारी

फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, ऋतिका सिंह, दुशारा विजयन, रोहिणी, राव रमेश, अभिरामी और रमेश तिलक जैसे सितारे शामिल हैं. इस एक्शन ड्रामा को लाइका प्रोडक्शंस के सुभासकरण अलिराजा ने प्रोड्यूस किया है.  वेट्टैयन का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा है. हालांकि फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन यह रजनीकांत की पुरानी फिल्मों की तुलना में कमज़ोर साबित हो रही है.

Also read:Vettaiyan Movie Review: सिंघम से 4 लेवल उपर, साइको किलर की कहानी जो कर देगी आपको सरप्राइज

Also read:Vettaiyan Box Office Day 7: सिर्फ 7 दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बजाया डंका, कलेक्शन हुई 200 करोड़ पार 

Also read:Vettaiyan Box Office Collection: धीमी रफ्तार के बावजूद वेट्टैयन ने रचा इतिहास, बना साल 2024 की दूसरी 200 करोड़ वाली तमिल फिल्म


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular