Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentVettaiyan Movie Review: रजनीकांत की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट...

Vettaiyan Movie Review: रजनीकांत की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट बुक करने से पहले जानें कैसी है फिल्म

Vettaiyan Movie Review: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वेट्टैयान’ 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. टीजे ज्ञानवेल की ओर से निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर है और इसमें रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह मुख्य भूमिका में है. मूवी का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग में 7 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई कर ली है और अब इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है.

वेट्टैयान का पहला रिव्यू आया सामने, जानें कैसा मिला रिव्यू

रजनीकांत की वेट्टैयान बॉक्स ऑफिस पर हिट होगा या फिर फ्लॉप ये आने वाले दिनों में पता चलेगा, हालांकि फिल्म कैसी है, इसको लेकर एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “#वेट्टैयान रिव्यू: पहली रिपोर्ट में ये कह सकते हैं कि फिल्म जबरदस्त है. एक्शन सीन्स कमाल के हैं. #रजनीकांत #अमिताभबच्चन फिल्म में हावी रहे #फहदफासिल और #राणा अच्छे हैं. टॉक इंटरवल है, फिल्म का दूसरा भाग मुख्य आकर्षण है. एक संदेश के साथ अच्छा मोड़ आया”

दर्शकों को कैसी लगी रजनीकांत की फिल्म

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”दोस्तों, मैंने सुना है कि #वेट्टैयान फिल्म में एक चेयर सीन है… जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. सुपर थीम, अभिनय आधारित फिल्म में रजनीकांत छा गए. मस्ट वॉच मूवी है जरूर देखनी चाहिए.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्लाइमेक्स के बारे में काफी चर्चा होगी और यह हाल की थलाइवर फिल्मों से बहुत अलग है…#वेट्टैयान न केवल थलाइवर फैंस को बल्कि पारिवारिक दर्शकों को भी संतुष्ट करेगा, जो निश्चित रूप से बड़ी संख्या में थिएटर में आएंगे. एक और ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार हो जाइए.”

कितने करोड़ की बजट में बनी है वेट्टैयान

इस एक्शन ड्रामा में रजनीकांत एक सेवानिवृत्त आईपीएस की भूमिका निभाएंगे, जो न्याय के लिए सिस्टम के खिलाफ लड़ता है. फिल्म का रनटाइम 163 मिनट यानी 2 घंटे 43 मिनट पर लॉक किया गया था और इसे स्वच्छ यू/ए प्रमाणित किया गया था. यह फिल्म 160 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी. इसका निर्माण लाइका प्रोडक्शंस बैनर के तहत सुबास्करन अल्लिराजाह की ओर से किया जा रहा है.

Also Read: रजनीकांत की नई फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में मचाई धूम, 24 घंटों में बिके 88 हजार से ज्यादा टिकट

Also Read: रजनीकांत के अस्पताल से डीचार्ज होने के बीच, अमिताभ बच्चन ने किया ‘वैट्टेय्यन’ का हिंदी ट्रेलर शेयर, लिखा ‘द हंटर आ गया…’

Also Read: Vettaiyan Trailer Breakdown: अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी ले के आ रही है एक्शन और इमोशन्स से भरी कहानी



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular