Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentVettaiyan Advance Booking: 3 दिन पहले ही हाउसफुल रजनीकांत की वेट्टैयन ने...

Vettaiyan Advance Booking: 3 दिन पहले ही हाउसफुल रजनीकांत की वेट्टैयन ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका

तमिलनाडु में हाउसफुल होने के करीब, ‘द GOAT’ से कर रही है टक्कर

Vettaiyan Advance Booking: रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म वेट्टैयन पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने शुरुआत से ही जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और 3 दिन पहले ही 3.27 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. ये आंकड़ा पहले ही दिन की एडवांस बुकिंग का 22% कवर कर चुका है, जिससे थलापति विजय की फिल्म द GOAT के रिकॉर्ड खतरे में आ गए हैं.

सुपरस्टार की स्क्रीन पर वापसी और फैंस का क्रेज

रजनीकांत को आखिरी बार अगस्त 2023 में रिलीज हुई फिल्म जेलर में देखा गया था. अब जब एक साल बाद थलाइवा की वापसी हो रही है, फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. उनकी दीवानगी इस बात से साफ झलकती है कि एडवांस बुकिंग में एक लाख से ज्यादा टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए. तमिलनाडु में फिल्म की डिमांड सबसे ज्यादा है, जहां पहले दिन के लिए 4.75 करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं, जिसमें 2.57 लाख से ज्यादा टिकट शामिल हैं.

Vettaiyan

दूसरे राज्यों में भी धूम, कर्नाटक दूसरे नंबर पर

तमिलनाडु के बाद कर्नाटक इस फिल्म के लिए सबसे बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है, जहां पहले दिन के लिए 0.96 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इसके बाद केरल और तेलंगाना का नंबर आता है. कुल मिलाकर, पहले दिन की प्री-सेल्स में वेट्टैयन ने 6.53 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है.

शहरों में चेन्नई आगे, बैंगलोर दूसरे स्थान पर

शहरों की बात करें तो चेन्नई पहले दिन की एडवांस बुकिंग में सबसे आगे है, जहां 2.70 करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं. इसके बाद बैंगलोर का नंबर आता है, जहां करीब 1 करोड़ रुपये की टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं.

क्या रजनीकांत के फैंस तोड़ेंगे थलापति विजय का रिकॉर्ड?

‘द GOAT’ ने पहले दिन 28.90 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी, जबकि ‘वेट्टैयन’ ने अब तक 22.59% बुकिंग कवर कर ली है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या रजनीकांत की ये फिल्म थलापति विजय के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं.

Also read:रजनीकांत की नई फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में मचाई धूम, 24 घंटों में बिके 88 हजार से ज्यादा टिकट

Also read:रजनीकांत के अस्पताल से डीचार्ज होने के बीच, अमिताभ बच्चन ने किया ‘वैट्टेय्यन’ का हिंदी ट्रेलर शेयर, लिखा ‘द हंटर आ गया…’

Also read:Vettaiyan Trailer Breakdown: अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी ले के आ रही है एक्शन और इमोशन्स से भरी कहानी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular