शुक्र का गोचर 18 सिंबर को होगा.जिससे लोगों को धन लाभ और कई फायदे होंगे.
Venus Transit Into Libra : ग्रह और नक्षत्र आपके समय को बदलने की ताकत रखते हैं. आपकी कुंडली में ग्रह ठीक हैं तो आपके जीवन में सब कुछ ठीक होता है और यदि ग्रह ठीक नहीं हैं तो आप परेशानी में पड़ जाते हैं. ग्रह दशा बताती है कि आपके जीवन में सुख आने वाला है या कष्ट. फिलहाल, एक साल बाद धन और सुख के कारक माने जाने वाले शुक्र ग्रह अपनी मूल राशि में प्रवेश करने वाले हैं. ज्योतिषियों की मानें तो जिस जातक की कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत हो तो वह जीवन के सभी आनंद प्राप्त करता है. ऐसा कहा जाता है कि शुक्र मजबूत होने पर रोग-शोक आपके पास भी नहीं भटकते. ऐसे में शुक्र का अपनी मूल राशि में पहुंचना कई जातकों के लिए किस्मत के दरवाजे खोलने वाला है. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
कब कर रहे गोचर
वैभव और विलासिता का कारक ग्रह कहे जाने वाले शुक्र 18 सितंबर 2024, दिन बुधवार को स्वराशि यानी तुला राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र का ये गोचर दोपहर 2 बजकर 4 मिनट पर होगा. शुक्र का स्वराशि में गोचर करीब 1 साल बाद हो रहा है.
यह भी पढ़ें – आर्थिक समस्या को दूर करेंगे ग्रहों के राजकुमार, 3 राशि के जातकों को होगा लाभ, बुध ग्रह का सिंह राशि में हो रहा प्रवेश
कर्क राशि
शुक्र का गोचर आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला है. इस समय में आपकी आमदनी में वृद्धि के योग बनेंगे. इसके अलावा आप यदि नौकरीपेशा हैं तो आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. इसके अलावा जमीन से जुड़े मामलों में आपको कोई बड़ा सौदा मिल सकता है, इससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आएगा.
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र के गोचर से आमदनी बढ़ने की संभावना है. इस समय में आप काफी खुश महसूस करेंगे और आपके घर में इन दिनों में कोई शुभ या मांगलिक कार्य भी आयोजित हो सकता है. वहीं राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को भी कोई बड़ा पद इन दिनों में मिल सकता है. इसके अलावा सरकारी नौकरी के लिए तैयारी वालों को सफलता मिल सकती है.
यह भी पढ़ें – चाहते हैं मरीज जल्दी ठीक हो! अस्पताल निर्माण के दौरान अपनाएं वास्तु के ये नियम, डॉक्टर्स पर बढ़ेगा पेशेंट का भरोसा
तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला शुक्र ग्रह की मूल राशि है. ऐसे में इस राशि वाले जातकों को अच्छा खासा लाभ मिल सकता है. यह समय आपके लिए शानदार रहने वाला है. आपको अचानक से धन लाभ मिल सकता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी. वहीं किसी नामचीन व्यक्ति से आपकी मुलाकात भी हो सकती है, जो लाभदायक होगी.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 15:50 IST