Thursday, October 17, 2024
HomeReligionशुक्र का कर्क राशि में गोचर, मेष वालों को मिलेगी प्रॉपर्टी तो...

शुक्र का कर्क राशि में गोचर, मेष वालों को मिलेगी प्रॉपर्टी तो मीन वालों की दूर होगी आर्थिक तंगी! जानें 12 राशियों पर प्रभाव

हाइलाइट्स

मेष राशि के जातकों के लिए चौथे स्थान में राशि परिवर्तन हुआ है, जो शुभ फल कारक है.जिससे आपके पॉपर्टी संबंधित मामलों में बनी हुई समस्या दूर हो सकती है.

Venus Transit Into Cancer : ग्रहों की स्थिति आपकी लाइफ पर बड़ा प्रभाव डालती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों के जातकों पर ग्रहों के गोचर का सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव देखने को मिलता है. फिलहाल, शुक्र का कर्क राशि में गोचर हो चुका है. यहां बता दें कि, शुक्र ग्रह को समृद्धि, प्रेम, सौंदर्य और भोग-विलास का कारक माना जाता है, जो वृषभ और तुला राशि का स्वामी भी हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, 7 जुलाई दिन रविवार को सुबह 4 बजकर 31 मिनट पर शुक्र ग्रह ने कर्क राशि में प्रवेश किया है. यह गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ फलदायी रहेगा. वहीं कुछ राशियों पर इसका विपरीत असर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में.

1. मेष राशि (Aries)
इस राशि के जातकों के लिए चौथे स्थान में राशि परिवर्तन हुआ है, जो शुभ फल कारक है. इस गोचर का आपकी राशि पर शुभ प्रभाव रहेगा, जिससे आपके प्रॉपर्टी संबंधित मामलों में बनी हुई समस्या दूर हो सकती है. इसके अलावा यदि आप मकान या वाहन लेने वाले हैं तो खरीदारी भी शुभ रहेगी.

2. वृषभ राशि (Taurus)
शुक्र ग्रह ने इस राशि से तीसरे भाव में गोचर किया है, इससे आपको मध्यम फल मिलेगा. इससे आपके परिवार के सदस्यों बीच मेलजोल बढ़ेगा. लेकिन आपके बने हुए कार्यों में विलंब हो सकता है. वहीं यदि आप इस समय में पैसों का लेन-देन कर रहे हैं तो सावधानी रखनी होगी. आपका धन इस समय में फंस सकता है.

यह भी पढ़ें – विवाह में आ रही है बाधा? गुप्त नवरात्रि में करें हल्दी के 3 उपाय, रिश्ता होगा पक्का, जल्द बजेगी शहनाई!

3. मिथुन राशि (Gemini)
इस राशि वालों के शुक्र पंचम और बारहवें घर के स्वामी हैं और वे आपकी राशि से दूसरे भाव में राशि परिवर्तन कर चुके हैं. यह गोचर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आर्थिक​ रूप से आपको लाभ हो सकता है. यदि आपने पहले से निवेश किया है तो अच्छा लाभ होगा. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखना होगा.

4. कर्क राशि (Cancer)
शुक्र इस राशि के जातकों के चतुर्थ और ग्यारहवें घर के स्वामी हैं और यह इस राशि के पहले स्थान पर गोचर कर चुके हैं. यह गोचर आपके लिए भी लाभकारी होने वाला है. इससे आपके अटके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे. वहीं यदि आप नौकरीपेशा हैं या कारोबारी हैं तो दोनों ही लोगों की तरक्की इस समय में होगी.

5. सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और शुक्र तीसरे और दसवें घर के स्वामी हैं. फिलहाल, शुक्र आपकी राशि से 12वें भाव में गोचर कर चुके हैं. ऐसे में आपको धन प्राप्ति के नए साधन मिल सकते हैं. यह गोचर आपको विलासिता पूर्ण वस्तुओं का सुख भी देगा. हालांकि आपको इस समय में कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा, जिसमें आप विजयी होंगे.

6. कन्या राशि (Virgo)
इस राशि के लिए शुक्र दूसरे और नवम भाव के स्वामी हैं और ग्यारहवें घर में प्रवेश किया है. यह गोचार आपको शुभफल देगा. यदि आप विदेश की यात्रा का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा समय है. इसके अलावा यदि आप लंबे समय से किसी अच्छी नौकरी की तलाश में थे तो आपका इंतजार खत्म हो सकता है और आपको नए अवसर मिल सकते हैं.

7. तुला राशि (Libra)
शुक्र इस राशि के जातकों के दसवें घर में गोचर हुए हैं. यह गोचर आपके करियर को नई दिशा देने वाला है. इस समय में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, साथ ही आपके कारोबार में भी वृद्धि होगी. इस दौरान आपके जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर होंगे और यदि आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा है.

8. वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र सातवें और बारहवें घर के स्वामी हैं. फिलहाल, नवम भाव में शुक्र ने गोचर किया है, जिसका प्रभाव आपके जीवन पर सकारत्मकक रूप से पड़ने वाला है. आपकी संतान संबंधी चिंता दूर होगी. हालांकि आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही इस समय में आपको किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहना चाहिए.

9. धनु राशि (Sagittarius)
शुक्र ने धनु राशि के जातकों के आठवें भाव में गोचर किया है. ऐसे में यह समय आपके लिए धन लाभ के अवसर लेकर आने वाला है. लेकिन यदि आप किसी नई चीज में निवेश का मन बना रहे हैं तो विशेषज्ञ की सलाह लेना ना भूलें. साथ ही इस समय में आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

10. मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के सातवें घर में शुक्र ने गोचर किया है. यह गोचर आपके लिए आय के
नए-नए स्त्रोत लेकर आया है. इससे आपकी आर्थिक समस्या का निदान होगा और सुख में वृद्धि होगी. साथ ही यदि आपके दांपत्य जीवन में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है तो वह जल्द ही दूर होगी और आप सुखमय जीवन की ओर बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें – शाम को करते हैं दूध सहित इन 5 चीजों का दान? रुक जाएं और जान लें इससे होने वाले नुकसान, खोखली हो सकती है किस्मत!

11. कुंभ राशि (Aquarius)
इस राशि के छठे घर में शुक्र ने गोचर किया है, जिसका बड़ा लाभ इस राशि के जातकों को मिलने वाला है. यह आपके लिए धन की वर्षा का समय है. साथ ही मान-सम्मान में भी वृद्धि के योग बन रहे हैं. हालांकि किसी तरह का फैसला लेते हुए आपको सावधानी रखनी होगी. इसके लिए आप अपने माता-पिता से सलाह लेंगे तो यह आपके लिए लाभकारी होगा.

12. मीन राशि (Pisces)
शुक्र इस राशि पांचवे भाव में राशि परिवर्तन कर चुके हैं. इसका शुभ फल आपको मिलने वाला है. यदि आप कारोबारी हैं तो आपको मन मुताबिक लाभ मिलने की उम्मीद है. साथ ही यदि आप लंबे समय से आर्थिक परेशानियां से जूझ रहे थे तो वह अब खत्म होने वाली हैं. हालांकि, कामकाज की अधिकता की वजह से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular