Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentVeer Zaara: की फिर से रिलीज पर जबरदस्त कमाई, 108% का प्रॉफिट,...

Veer Zaara: की फिर से रिलीज पर जबरदस्त कमाई, 108% का प्रॉफिट, फिल्म बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 

Veer Zaara का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 20 साल बाद भी ये फिल्म थियेटर्स में धूम मचा रही है. हाल ही में फिर से रिलीज होने पर इस फिल्म ने 3 करोड़ के करीब कमाई की है. चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स

2004 की ब्लॉकबस्टर हिट

वीर जारा, जिसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था, 2004 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. उस वक्त इसने 43 करोड़ की कमाई की थी, जबकि इसका बजट 23 करोड़ था. फिल्म को ‘सुपरहिट’ बन गई थी.

Veer zaara की फिर से रिलीज पर जबरदस्त कमाई, 108% का प्रॉफिट, फिल्म बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर  2

कई बार फिर से रिलीज

इसके बाद भी वीर जारा को कई बार फिर से थियेटर्स में रिलीज़ किया गया. 2005 से 2023 तक की री-रन में इसने 2.50 करोड़ कमाए थे. फरवरी 2023 में इसे फिर रिलीज किया गया और तब भी इसने 30 लाख की कमाई की. अब सितंबर 2023 में रिलीज़ होने पर फिल्म ने 2.91 करोड़ और कमाए हैं.

सितंबर 2023 की कमाई

वीर जारा ने 13 सितंबर से 3 अक्टूबर तक 21 दिनों में 2.91 करोड़ की कमाई की. फिल्म सीमित थियेटर्स में चल रही थी, फिर भी कमाई ज़बरदस्त रही. अब तक इस फिल्म की टोटल कमाई 47.93 करोड़ हो गई है.

अगर 23 करोड़ के बजट से तुलना करें, तो इसने 24.93 करोड़ का प्रॉफिट बनाया है, यानी 108% का मुनाफा.

लेटेस्ट रिलीज का कलेक्शन फिल्म ने पहला हफ्ते में 1.55 करोड़ का कलेक्शन किया वही, दूसरा हफ्ता – 93 लाख, तीसरा हफ्ता – 43 लाख और टोटल – 2.91 करोड़ वही अगर ओरिजिनल रिलीज + री-रिलीज – 47.93 करोड़ का कलेक्शन किया.

सालों में वीर जारा की कमाई पर नजर

सालों में वीर जारा की कमाई पर नजर डालें तो 2004 में अपनी ओरिजिनल रिलीज के दौरान फिल्म ने इंडिया में ₹61 करोड़ और ओवरसीज में ₹37 करोड़ की शानदार कमाई की थी, जिससे टोटल ₹98 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन हुआ था. इसके बाद 2005 से 2023 तक की री-रिलीज में फिल्म ने ₹2.50 करोड़ और फरवरी 2024 में ₹0.30 करोड़ कमाए. अब सितंबर 2024 की री-रन में, दो हफ्तों के भीतर फिल्म ने ₹3.00 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से वीर जारा का कुल ग्रॉस कलेक्शन अब ₹103.80 करोड़ हो चुका है.

Also read:बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप से लेकर टॉप ट्रेंडिंग तक, साल 2024 की बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, एक बार जरूर देखें

Also read:अगर आप थ्रिलर और सस्पेंस के दीवाने हैं, तो मोक्ष आइलैंड आपके लिए है परफेक्ट

Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular