Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessVedanta दिल्ली हाफ मैराथन 20 अक्टूबर को, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

Vedanta दिल्ली हाफ मैराथन 20 अक्टूबर को, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

Vedanta Delhi Half Marathon: दिग्गज बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड की ओर से भारत की राजधानी दिल्ली में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का 19वां संस्करण 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार 19 जुलाई 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 सितंबर 2024 की रात 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन को 2022 के एशियाई खेलों में लंबी कूद की रजत पदक विजेजा एंसी सोजन एडापिल्ली का समर्थन दिया है.

जरूरतमंद बच्चों को बेहतर पोषण मुहैया कराने का उद्देश्य

वेदांता लिमिटेड की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के 19वें संस्करण में विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेवल रेस में दुनियाभर के शौकिया एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले सबसे तेज धावक शामिल होंगे. बयान में कहा गया है कि वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन आयोजित करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य रन फॉर जीरो हंगर अभियान को समर्थन देना है. कंपनी ने अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के तहत अपने सामाजिक प्रभाव पहलों के माध्यम से बेहतर पोषण की जरूरत वाले एक बच्चे को भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है.

50 लाख जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा भोजन

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की अध्यक्ष और वेदांता लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा कि यह साल का वह समय है, जब पूरा देश वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में रन फॉर जीरो हंगर अभियान के साथ आता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक किलोमीटर दौड़ के लिए हम एक भोजन का योगदान देंगे. इस साल हमारा लक्ष्य 50 लाख जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना है.

19 साल से आयोजित किया जा रहा है वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन

प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त एमडी विवेक सिंह ने कहा कि हम वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा आयोजन है, जो एथलेटिक उत्कृष्टता और सामुदायिक जुड़ाव की सीमाओं को आगे बढ़ाता है. इस 19 साल की विरासत ने समावेशिता, परोपकार और स्थायी परंपराओं के लिए एक रास्ता बनाया है. एक सामान्य उद्देश्य से एकजुट होकर और सभी हितधारकों के समर्थन से हम इस साल नई ऊंचाइयों को छूने की ओर अग्रसर हैं.

इन श्रेणियों की दौड़ के लिए कराया जा सकता है रजिस्ट्रेशन

कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में फिजिकल रन के लिए ओपन 10K हाफ मैराथन, ग्रेट दिल्ली रन (4.5 किमी), सीनियर सिटीजन रन (2.5 किमी) और चैंपियंस विद डिसेबिलिटी रन (2.5 किमी) का रजिस्ट्रेशन शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को सुबह 7:00 बजे शुरू हो गया है. बयान में कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 की रात 11:59 बजे तक कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसके नाम है हार्दिक पांड्या की संपत्ति, कहां-कहां से होती है कमाई

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का शेड्यूल

  • हाफ मैराथन और पुलिस कप सुबह 5:00 बजे शुरू होंगे.
  • इसके बाद एलीट पुरुष और महिला दौड़ सुबह 7:00 बजे होगी.
  • चैंपियंस विद डिसेबिलिटी और सीनियर सिटीजन रन सुबह 7:05 बजे और ग्रेट दिल्ली रन सुबह 9:00 बजे होंगे.
  • सभी दौड़ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू और समाप्त होंगी.
  • ओपन 10K सुबह 7:50 बजे संसद मार्ग से शुरू होगी और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में समाप्त होगी.

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन वर्चुअल रन

दुनिया भर के लोग वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन में शामिल हो सकते हैं. विशेषकर वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन ऐप के माध्यम से वर्चुअली भाग ले सकते हैं. वर्चुअल रेस ऑप्शन में हाफ मैराथन, ओपन 10K और ग्रेट दिल्ली रन (5 किमी) शामिल हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार 11 अक्टूबर, 2024 को रात 11:59 बजे तक खुले रहेंगे. वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन को दिल्ली सरकार, युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार, विदेश मंत्रालय भारत सरकार, गृह मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई), भारतीय एथलेटिक्स दिल्ली पुलिस, नई दिल्ली नगर निगम, दिल्ली नगर निगम, भारतीय सेना, राजभवन दिल्ली, विश्व एथलेटिक्स (डब्ल्यूए), एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (एआईएमएस) और ग्लोबल स्पोर्ट्स कम्युनिकेशन (जीएससी) का समर्थन मिला है.

ये भी पढ़ें: Microsoft का सर्वर ठप: दुनिया भर में विमान, बैंकिंग और रेल सेवाएं बाधित


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular