Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionआज मनाई जा रही वट पूर्णिमा, पूजा के बाद 4 चीज़ों का...

आज मनाई जा रही वट पूर्णिमा, पूजा के बाद 4 चीज़ों का जरूर करें दान, चमक उठेगा सोया भाग्य

हाइलाइट्स

आज मनाई जा रही ज्येष्ठ वट पूर्णिमा.पूर्णिमा पर व्रत का विशेष महत्व बताया गया है.

Jyeshtha Vat Purnima 2024 : हिन्दू पंचांग के तीसरे महीने ज्येष्ठ में आने वाली पूर्णिमा को वट पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं. इसके अलावा इस व्रत को रखने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. इस बार यह व्रत 21 जून, शुक्रवार को यानी आज है. बता दें कि इस दिन वट वृक्ष की पूजा और परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया जाता है. इस दिन पूजा के बाद अपनी क्षमता अनुसार दान दिए जाने की परंपरा भी है. ऐसा कहा जाता है कि कुछ चीजों के दान से शुभ फल की प्राप्ति होती है. यहां तक कि इन चीजों के दान से आपकी किस्मत भी चमक सकती है. कौन सी हैं ये चीजें? आइए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से.

  1. जल दान
    चूंकि वट पूर्णिमा ज्येष्ठ के महीने में आती है, जब भीषण गर्मी होती है. ऐसे में आप जल का दान कर सकते हैं. इसके लिए आप प्यासे राहगीरों को जल पिला सकते हैं या फिर प्याऊ लगवा सकते हैं. इससे आपको शुभ फलों की भी प्राप्ति होगी.

यह भी पढ़ें – ये 4 राशिवाले बात करने में होते हैं मास्टर, अपनी बोली से सभी को बना लेते हैं दीवाना, क्या आप भी हैं उनमें से एक?

2. अन्न दान
वैसे तो अन्न दान कभी भी किया जा सकता है, इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं. लेकिन वट पूर्णिमा पर किए गए अन्न दान से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. साथ ही समस्त पापों का नाश भी होता है और सुख संपदा की प्राप्ति होती है.

3. वस्त्र दान
वट पूर्णिमा के दिन पूजा के बाद क्षमतानुसार वस्त्र दान देने की बात कही गई है. आप किसी गरीब को भी वस्त्र दान दे सकते हैं. ऐसा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां कोसों दूर रहती हैं और व्यक्ति को कभी दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ता.

यह भी पढ़ें – Vastu Tips: नींद में मची रहती है खलबली? धन संकट से हैं परेशान? सोने से पहले करें ये 4 काम, समस्याएं होंगी दूर

4. शहद दान
शहद को देवताओं का अमृत माना जाता है क्योंकि इसमें कई सारे औषधीय गुण होते हैं. ऐसे में इस दिन शहद का दान करने से आपको अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है और आप बीमारियों से दूर रहते हैं, इसलिए शहद दान जरूर करें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular