घर में क्लेश होने पर वास्तु के उपाय मददगार साबित हो सकते हैं.नियमित गुग्गल धूप जलाना गृह क्लेश को दूर करता है.
Guggal Jalane Ke Fayde : सनातन धर्म में कई ऐसे पारम्परिक नियम चले आ रहे हैं, जिन्हें विज्ञान भी मानता है. इसी कड़ी में घर में गुग्गल धूप जलाने से होने वाले फायदे के बारे में आज विस्तार से जानेंगे. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में गूग्गल धूप जलाने से सकारात्मकता आती है और सेहत को भी कई लाभ मिलते हैं. इसके अलावा हिंदू धर्म में मान्यता है कि गुग्गल जलाने से भगवान प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद सदैव बना रहता है. यहां तक कि जीवन से दुख-दर्द भी खत्म हो सकते हैं. इसके साथ ही गुग्गल धूप से वास्तु दोष भी खत्म होता है. इस बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.
गुग्गल धूप जलाने के फायदे
1. सेहत के लिए फायदेमंद
अगर घर में कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमारी की चपेट में है या हमेशा किसी-न-किसी सदस्य की तबियत खराब रहती है तो ऐसे में गुग्गल धूप की धूनी अपने घर में करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इससे घर का वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही मानसिक शांति भी मिलती है और सेहत में भी धीरे-धीरे सुधार होने लगता है.
यह भी पढ़ें – 4 राशि के जातकों को फलता है नीलम, बन सकते हैं रंक से राजा, कैसे करें धारण?
2. वैवाहिक जीवन के क्लेश होंगे दूर
अगर वैवाहिक जीवन में कठिनाईयां आ रही हैं और पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती है. तो ऐसे में नियमित रूप से गोबर के कंडे में गुग्गल डालकर इसकी धूनी अपने घर में दें. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा मिलता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार घर में बढ़ने लगता है. ये उपाय करने से घर में लोग मानसिक रूप से शांत रहेंगे और मनमुटाव की स्थिति भी नहीं बनेगी.
यह भी पढ़ें – Dinner Best Time: सूर्यास्त से पहले क्यों करना चाहिए भोजन? क्या कहते हैं धार्मिक ग्रंथ, जानें डिनर का सही समय
3. वास्तु दोष से छुटकारा
अगर आपके घर में वास्तु दोष बना है, तो ऐसे में आपको हर रोज शाम के समय घर में दीया-बाती करके गुग्गल, पीली सरसों, गाय का घी, लोबान को मिलाकर गाय के कंडे पर रखकर जलाना चाहिए. ऐसा नियमित रूप से करने से घर में उत्पन्न हुआ वास्तु दोष दूर दूर होगा और घर में खुशियां लौट आएंगीं.
Tags: Astrology, Religion, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 13:41 IST