घर में मंदिर लाने से पहले सही दिन का चुनाव करें.मंदिर हमेशा शीशम या सागौन की लकड़ी का होना चाहिए.
Vastu Tips For Temple At Home : हिंदू धर्म में सुबह-शाम नियमित रूप देवी-देवता की पूजा की जाती है, जिससे घर में शांति का माहौल और भगवान की कृपा हमारे ऊपर हमेशा बनी रहे. अगर हर दिन श्रृद्धा भक्ति से भगवान की पूजा की जाए तो घर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होती है. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. अक्सर घरों में लकड़ी के मंदिर होते हैं. अगर ऐसे में आप भी लकड़ी का मंदिर स्थापित करने की सोच रहे हैं तो आपको वास्तु के कुछ नियमों की जानकारी होनी चाहिए, जिससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सके. इस बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
1. किस लकड़ी का हो मंदिर?
अगर लकड़ी का मंदिर लेना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि लकड़ी शीशम या सागौन की हो. इन लकड़ी का मंदिर रखना बेहद शुभ होता है. इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखें कि लकड़ी में दीमक न लगी हो क्योंकि ये दरिद्रता का कारण बनती है.
यह भी पढ़ें – भूलकर भी उपहार में न लें घड़ी सहित ये 4 चीजें, दुर्भाग्य में बदल सकता है सौभाग्य, जानें इससे होने वाले नुकसान
2. दिशा का रखें ख्याल
मंदिर की दिशा का आपको ख्याल रखना जरूरी है. ऐसे में आप मंदिर को उत्तर दिशा की ओर रख सकते हैं. साथ ही मंदिर को स्थापित करने के लिए पूर्व दिशा भी बेहतर मानी गई है.
3. साफ-सफाई का रखें ख्याल
मंदिर को स्थापित करने से पहले साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. इसके अलावा मंदिर के स्थान पर गंगा जल का छिड़काव करें ताकि शुद्धता बनी रहे.
4. मंदिर स्थापित करने से पहले कपड़ा बिछाएं
इसके साथ ही मंदिर में भगवान की मूर्तियों को स्थापित करने से पहले लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं. ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा आपके ऊपर बनी रहती है.
यह भी पढ़ें – मानसिक शांति और आर्थिक तंगी से हैं परेशान? दूध के 4 चमत्कारी उपाय दूर करेंगे हर परेशानी, बढ़ेगी सुख-समृद्धि
5. बेहतर दिन को चुनें
मंदिर की स्थापना के लिए एक बेहतर दिन का चुनाव करें. इसके लिए आप सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार के दिन स्थापना कर सकते हैं. ये दिन शुभ माने जाते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 11:56 IST