कभी भी अपने पर्स या बटुआ को खाली नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके धन का प्रवाह रुक सकता है.
Tips For Vastu Dosha : हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व बताया गया है, जिसमें हमारी जिंदगी को सुखमय बनाने के कई सारे उपाय बताए गए हैं. यदि हम वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का पालन करते हैं तो रोजाना की कई सारी परेशानियों से बच सकते हैं. इन्हीं में शामिल हैं घर में रखी कुछ चीजों को खाली ना रखने का नियम. क्योंकि, ऐसा करने से आपके घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिसके नकारात्मक प्रभाव से सम्स्याएं बढ़ने लगती हैं. कौन सी हैं वे चीजें जिन्हें आपको खाली नहीं छोड़ना चाहिए? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. बटुआ या पर्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपको कभी भी अपने पर्स या बटुआ को खाली नहीं रखना चाहिए. क्योंकि, ऐसा करने से आपके धन का प्रवाह रुक सकता है या कम हो सकता है. जिससे आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं ऐसा कहा जाता है कि, जब आप अपने पर्स या बटुआ को पैसों से भरा रखते हैं तो यह आर्थिक समृद्धि को आकर्षित करता है. इसलिए आपको इसे कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए.
यह भी पढ़ें – घर या ऑफिस में इस जगह रखें चांदी की मूर्ति, बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर होगा वास्तु दोष!
2. बाथरूम की बाल्टी
घर में बाथरूम एक ऐसा स्थान होता है, जहां से पानी का प्रवाह हमेशा होता रहता है और वास्तु शास्त्र में पानी को धन और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. वहीं बाथरूम में जब बाल्टी को खाली छोड़ते हैं तो उस स्थान के भीतर जल ऊर्जा के प्राकृतिक प्रवाह में बाधा उत्पन्न होती है और इससे आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें – रात के समय मंत्र जाप करना चाहिए या नहीं, क्या कहते हैं धार्मिक नियम? जानें मंत्र जाप का सही समय
3. खाली फूलदान
आपके घर में फूलदान घर की सिर्फ रौनक को ही नहीं बढ़ाते बल्कि ये रिश्तों और संबंधों के खिलने का संकेत भी देते हैं. लेकिन जब आप इन्हें खाली रखते हैं तो यह आपके घर में खालीपन का संकेत देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, खाली फूलदान रिश्तों और संबंधों में जीवंतता की कमी को दर्शाते हैं. इसलिए कभी भी इन्हें खाली नहीं रखना चाहिए.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 15:17 IST