Wednesday, November 20, 2024
HomeReligionक्या ऑफिस की डेस्क पर रखा है तुलसी का पौधा? जान लें...

क्या ऑफिस की डेस्क पर रखा है तुलसी का पौधा? जान लें क्या कहते हैं वास्तु के नियम, टेबल पर रखना शुभ या अशुभ

हाइलाइट्स

तुलसी के पौधे की पूजा करना बहुत जरूरी होता है. ऑफिस की डेस्क पर तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.

Vastu Tips For Office Table : कई लोगों को अक्सर अपने ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा रखते देखा जाता है. लेकिन वे यह नहीं जानते कि ये उचित होगा या नहीं. जबकि कुछ पौधे ऑफिस डेस्क पर रखना शुभ होता है. आपने अधिकांश लोगों के ऑफिस में उनके डेस्क पर विभिन्न वस्तुएं रखी देखी होंगी. सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने और अपने काम में प्रगति लाने के लिए लोग अक्सर अपने डेस्क पर चीजें रखते हैं. हालाँकि, कभी-कभी अधूरी जानकारी के कारण इसके प्रभाव नकारात्मक भी हो सकते हैं. इसी तरह, ऑफिस डेस्क पर अक्सर पौधे रखे देखे जाते हैं. लेकिन सभी पौधों का सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधों को ऑफिस डेस्क पर नहीं रखना चाहिए. उन्हीं में से एक है तुलसी का पौधा. आइए इस बारे में विस्तार से जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा रखना क्या प्रभाव देता है
वास्तु शास्त्र की मानें तो तुलसी का पौधा ऑफिस डेस्क पर रखना सही नहीं होता है क्योंकि तुलसी का पौधा पूज्यनीय है. तुलसी के पौधे की पूजा करना बहुत जरूरी होता है. लेकिन समय-समय पर पूजा करना यह ऑफिस में संभव नहीं.

यह भी पढ़ें – इन 4 चीजों से जुड़ा है इंसान का भाग्य, रसोई में खत्म होने से पहले ही खरीद लें, नहीं तो हो सकता भारी नुकसान!

तुलसी के पौधे को घर में भी विधि के अनुरूप पूजा-पाठ करके स्थापित किया जाता है. इसके अलावा इनका एक स्थान होता है, जिसे बार-बार नहीं बदला जाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ है, इसलिए इसे ऑफिस में रखना ठीक नहीं है.

तुलसी का पौधा, जिसकी हम अपने घर में पूजा-पाठ समय-समय पर करते हैं. लेकिन यह ऑफिस में संभव नहीं हो सकता. आपको तुलसी की स्थापना करना जरूरी है, पूजा नियम के हिसाब से करना आवश्यक है, अगर ऐसा न किया जाए तो इससे आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है.

यह भी पढ़ें – आप भी हैं 3 बीएचके मकान के मालिक, भूलकर भी सभी कमरों को न बनाएं बेडरूम, किचन का रखें खास ख्याल

अगर आप नियम के साथ तुलसी के पौधे को नहीं रखते है, जो आप ऑफिस डेस्क पर नहीं कर सकते, तो यह ग्रह दोष उत्पन्न करता है. वास्तु दोष का भी कारण बनता है. इससे व्यक्ति की तरक्की रूक जाती है और तंगी का सामना करना पड़ता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular