भगवान शिव के अलावा यह पौधा भगवान गणेश को भी प्रिय है. शिवपुराण के अनुसार, श्वेतार्क भगवान शिव के तीसरे नेत्र से उत्पन्न हुआ था.
Vastu Tips For Lucky Plant : घरों में नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने के लिए कई सारे उपाय सुनने और पढ़ने को मिलते हैं. वास्तु शास्त्र में भी ऐसे कई उपाय देखे गए हैं. लेकिन क्या हो यदि आपके घर में सिर्फ एक पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाए और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाए. ऐसे पौधे को हर कोई लगाना चाहेगा. लेकिन, इसे भी यदि सही दिशा में ना लगाया जाए तो सही परिणाम नहीं मिलते. आज के लेख में हम बात कर रहे हैं श्वेतार्क के पौधे की, जिसे समृद्धि का प्रतीक माना गया है. ऐसी मान्यता है कि, इस पौधे को घर में लगाने से भगवान गणेशी की कृपा बनी रहती है. साथ ही व्यक्ति के जीवन में चल रही परेशानियां भी दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
कैसा होता है श्वेतार्क का पौधा?
श्वेतार्क के पौधे को सफेद आक भी कहा जाता है. इसे आमतौर पर हिन्दू धर्म में भगवान शिव को समर्पित किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि, इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें – कोई भी धारण नहीं कर सकता तुलसी की माला, पहनने के बाद भूलकर भी ना करें ये 3 काम, जानें क्या हैं नियम
भगवान गणेश को प्रिय है श्वेतार्क
आपको बता दें कि, भगवान शिव के अलावा यह पौधा भगवान गणेश को भी प्रिय है. शिवपुराण के अनुसार, श्वेतार्क भगवान शिव के तीसरे नेत्र से उत्पन्न हुआ था. वहीं भगवान गणेश भगवान शिव के पुत्र हैं. इसलिए यह पौधा उन्हें भी काफी प्रिय है. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति श्वेतार्क के पत्ते बप्पा को अर्पित करता है उसे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
घर की किस दिशा में लगाएं श्वेतार्क?
अब बात आती है श्वेतार्क को घर में लगाने की तो सबसे पहले दिशा अहम मानी गई है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, श्वेतार्क का पौधा घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. इससे आपको शुभ परिणाम मिलेंगे. साथ ही यह ग्रहों की स्थिति को ठीक करने में मदद करता है. यह दिशा सूर्य देव और पितृ देवताओं से जुड़ी मानी जाती है. खास बात यह कि, श्वेतार्क इन दोनों का भी प्रिय पौधा माना गया है.
यह भी पढ़ें – इंजीनियरिंग में बनाना चाहते हैं करियर? कुंडली के ये खास योग दिलाते हैं सफलता, जानें कौनसे ग्रह का मजबूत होना जरूरी
किस दिशा में न लगाएं श्वेतार्क?
श्वेतार्क को किस दिशा में लगाएं यह तो वास्तु शास्त्र से पता चलता है, लेकिन किसी दिशा में लगाने से बचना चाहिए. इसका जवाब भी वास्तु शास्त्र में मिलता है, जिसके अनुसार श्वेतार्क का पौधा उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इस दिशा को ईशान कोण कहा जाता है. श्वेतार्क का पौधा दक्षिण-पश्चिम दिशा का पौधा माना गया है. ऐसे में इसे विपरीत दिशा में लगाने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. साथ ही आपके जीवन में परेशानियां भी आ सकती हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 19:46 IST