Friday, October 18, 2024
HomeReligionइन 4 चीजों से जुड़ा है इंसान का भाग्य, रसोई में खत्म...

इन 4 चीजों से जुड़ा है इंसान का भाग्य, रसोई में खत्म होने से पहले ही खरीद लें, नहीं तो हो सकता नुकसान!

हाइलाइट्स

वास्तु शास्त्र में रसोई घर का विशेष महत्व बताया गया है.रसोई से कभी चावल खत्म नीं होना चाहिए.

Vastu Tips For Kitchen : वास्तु शास्त्र में इंसान के जीवन में आने वाली अनेक समस्या का समाधान बताया गया है. वास्तु के अनुसार घर की रसोई के लिए भी कई महत्वपूर्ण नियमों का पालन किया जाए तो आपका भाग्य जाग सकता है. इसके अलावा जो व्यक्ति वास्तु के इन नियमों का पालन करता है, उसे शुभ और फलदायी परिणामों की प्राप्ति होती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किचन में ऐसी कौन-सी वस्तुएं होती हैं, जिसको कभी खत्म या खाली नहीं होने देना चाहिए? इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.

रसोई घर से ये 4 चीजें नहीं होनी चाहिए खत्म

1. नमक होना चाहिए खत्म
हम में से अधिकतर लोगों की आदत होती है कि रसोई का पूरा सामान खत्म होने के बाद ही हम उसे वापस खरीदते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिसका पूरी तरह से खत्म होना अच्छा नहीं माना जाता और उनमें से एक है नमक. कहा गया है कि नमक जिस भी डिब्बे में रखा गया है, वह कभी खाली नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से नकारात्मकता पैदा हो सकती है.

यह भी पढ़ें – आप भी हैं 3 बीएचके मकान के मालिक, भूलकर भी सभी कमरों को न बनाएं बेडरूम, किचन का रखें खास ख्याल

2. हल्दी नहीं होनी चाहिए खत्म
वहीं जैसे ही हल्दी की बात आती है तो यह रसोई का सबसे महत्वपूर्ण मसाला माना जाता है. फिर चाहे बात मांगलिक कार्यों की हो, पूजा-पाठ, सेहत या सौंदर्य की, हर जगह इसका विशेष महत्व होता है. वहीं खाने का स्वाद बढ़ाने में भी इसका नाम सबसे पहले आता है. ऐसे में इसका जल्दी खत्म हो जाना आम बात है. लेकिन, इसको खत्म होने से पहले ही वापस खरीद लेना चाहिए. वास्तु के अनुसार हल्दी घर के रसोई में कभी खत्म नहीं होनी चाहिए. यह शुभ नहीं होता है.

3. आटा खत्म न होने दें
आटा के बिना हमारा भोजन का पूर्ण होना संभव ही नहीं है. यह हमारे खाने का जरूरी हिस्सा है क्योंकि इससे कई पकवान बनते हैं. वहीं वास्तु शास्त्र में भी इसे बेहद महत्वपूर्ण माना गया है, इसलिए कहा जाता है कि आटा किचन में खत्म नहीं होना चाहिए. इससे मान-सम्मान में कमी आती है और यह हानिकारक भी होता है.

यह भी पढ़ें – विवाह में हो रही है देरी? घर के मुख्य द्वार पर इस चीज से बनाएं स्वस्तिक, ग्रह दोष से भी मिलेगा छुटकारा

4. चावल को न होने दें समाप्त
नमक, हल्दी, आटे के जैसे चावल को भी अपने रसोई से खत्म नहीं होने देना चाहिए. इसके समाप्त होने से पहले इसे खरीदना ठीक होता है क्योंकि चावल का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. यदि चावल रसोई में खत्म हो जाएं यानी चावल का पात्र खाली रहे तो इससे धन हानि होने लगती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular