Saturday, November 23, 2024
HomeReligionVastu Tips For Tulsi: रसोईघर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ या...

Vastu Tips For Tulsi: रसोईघर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ या अशुभ, किन बातों का रखें ध्यान?

हाइलाइट्स

घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है.तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है.

Vastu Tips For Plant Tulsi in Kitchen: सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार घर में तुलसी का पौधा होना बेहद शुभ होता है. लगभग सभी प्रकार की पूजा-पाठ में तुलसी के पौधे की पत्तियों का उपयोग किया जाता है. भगवान विष्णु की पूजा तो तुलसी के बिना अधूरी मानी जाती है. इसके अलावा, आयुर्वेद में भी तुलसी को एक चमत्कारी औषधी बताया गया है. तुलसी के पौधे को घर में रखने में कुछ विशिष्ट नियमों को ध्यान में रखना बेहद ज़रूरी होता है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में साक्षात माता लक्ष्मी निवास करती हैं. आपने ज़्यादातर लोगों के घरों की बालकनी या घरों के आंगन में तुलसी लगी हुई देखी होगी. इसके अलावा कुछ लोग तुलसी के पौधे को अपनी रसोई में भी रखते हैं लेकिन क्या तुलसी के पौधे को रसोई में रखा जा सकता है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

क्या रसोई में रखा जा सकता है तुलसी का पौधा ?
हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रसोई में माता अन्नपूर्णा निवास करती है. माता अन्नपूर्णा माता लक्ष्मी की सहायक मानी गई है. ऐसे में तुलसी का पौधा रसोई में लगाएं, तो यह शुभ माना जाता है. तुलसी का पौधा रसोई में लगा देने से माता लक्ष्मी और माता अन्नपूर्णा एक ही जगह पर हो जाती हैं. यह आपके घर के लिए बेहद सकारात्मक हो सकता है.

यह भी पढ़ें – What Happen After Death: मृत्यु के बाद कहां जाती है आत्मा? कितने दिन बाद होता है पुर्नजन्‍म? जानें गरुड़ पुराण में बताई गई ये खास बात

हालांकि तुलसी के पौधे को रसोई में रखने के लाभ हैं तो इसके कुछ नियम भी है. यदि तुलसी के पौधे को रसोई में रखते समय इन नियमों का पालन न किया जाए, तो तुलसी के पौधे की शुद्धता नष्ट हो सकती है.

कैसे रखें रसोई में तुलसी का पौधा ?
तुलसी का पौधा रसोई में रखते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें, कि तुलसी के पौधे के आस-पास गंदगी न हो. इसके अलावा जूठे बर्तन भी तुलसी के पौधे के आस पास न रखे जाएं. ऐसा होने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है.

यह भी पढ़ें – VIP Darshan In Temple: कितना सही है मंदिर में VIP दर्शन करना, जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद जी महाराज

यदि आप तुलसी का पौधा रसोई में रख रहे हैं. तो उसकी प्रतिदिन पूजा करनी बेहद ज़रूरी है. साथ ही तुलसी के पौधे में प्रतिदिन दिया भी जलाना चाहिए. रविवार और बुधवार का दिन छोड़कर अन्य दिनों में आप तुलसी की पूजा अनिवार्य रूप से कर सकते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular