Sunday, November 17, 2024
HomeReligionट्रेंडिंग है ओपन किचन, बनवाने से पहले जान लें इससे जुड़े कुछ...

ट्रेंडिंग है ओपन किचन, बनवाने से पहले जान लें इससे जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स, किस दिशा में रखें धारदार चीजें

हाइलाइट्स

ओपन किचन है तो ध्यान रखें कि उसमें कोई चौखट या दरवाजा जरूर रखें.दरवाजा लगवाना संभव नहीं है तो जहां रसोई का भाग खत्म हो रहा है वहां एक ट्रायंगल क्रिस्टल जरूर टांगे.

Vastu Tips For Open Kitchen : जब भी कोई व्यक्ति घर बनवाता है खास तौर पर हिन्दू धर्म में तो उसमें वास्तु शास्त्र का ख्याल रखा जाता है. घर किस दिशा में हो, किस दिशा में गेट हो और अंदर कहां किस जगह कौन सी अलमारी हो, किस चीज को कहां रखना है आदि लेकिन, आजकल के घरों में ओपन किचन ट्रेंड में है. ऐसे में लोग अनजाने में वास्तु के नियमों को अनदेखा कर देते हैं. चूंकि, ओपन किचन में कोई चौखट नहीं होती इसलिए इसके गेट की दिशा का ध्यान नहीं रखा जाता लेकिन, भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा की मानें तो ओपन किचन में भी कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिससे आप वास्तु दोषों से बच सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.

जरूर रखें दरवाजा या चौखट
यदि आपके घर में भी ओपन किचन है तो ध्यान रखें कि उसमें कोई चौखट या दरवाजा जरूर रखें, भले ही वह डिजाइन के लिए हो. यदि दरवाजा लगवाना संभव नहीं है तो जहां रसोई का भाग खत्म हो रहा है वहां एक ट्रायंगल क्रिस्टल जरूर टांगे.

यह भी पढ़ें – बात-बात पर घर में होती है कलह, कहीं कुंडली में कमजोर तो नहीं ये ग्रह? 5 उपाय दिलाएंगे कई समस्याओं से छुटकारा

रोजाना कपूर का धुआं करें
यदि आपके घर में ओपन किचन है तो जहां रसोई का भाग खत्म होता है उससे सटी दीवार पर स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाएं. इससे आपके घर में कभी भी नकारात्मकता नहीं आएगी. साथ ही आप अपनी रसोई में रोजाना कपूर का धुआं करें.

यह भी पढ़ें – कर्क राशि में ग्रहों के राजकुमार करने वाले हैं गोचर, कन्या वालों की आय में होगी वृद्धि, 3 राशि के जातकों के लिए शुभ

इन बातों का भी रखें ध्यान
आपकी ओपन किचन में धारदार वस्तुओं को हमेशा उत्तर दिशा में रखें. वहीं स्लैब के ऊपर पानी भरकर रखें. इसके अलावा आप अपनी किचन के बेक साइड में काला कपड़ा जरूर टांगे. ऐसा करने से आपको कभी भी वास्तु दोषों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular