Saturday, November 16, 2024
HomeReligionvastu tips: घर के उत्तर दिशा के वास्तु टिप्स

vastu tips: घर के उत्तर दिशा के वास्तु टिप्स

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व होता है. हर दिशा का अपना एक अलग प्रभाव माना जाता है. उत्तर दिशा को ईशान कोण भी कहा जाता है, और यह देवताओं और ज्ञान की दिशा मानी जाती है. वास्तु के अनुसार, उत्तर दिशा में कुछ चीजें रखने से बचना चाहिए, क्योंकि इनसे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जिसका आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. उत्तर दिशा को साफ-सुथरा और सकारात्मक ऊर्जा से युक्त रखने से आपको सुख-समृद्धि और सफलता प्राप्त होगी.

आइए जानते हैं कि उत्तर दिशा में किन चीजों को रखने से बचना चाहिए

भारी वस्तुएं

उत्तर दिशा में भारी वस्तुएं जैसे अलमारी, सोफा, बेड आदि नहीं रखना चाहिए. इनसे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, जिससे मन में अशांति और तनाव रहता है.

Rahu Ketu: कुंभ में राहु और सिंह में केतु का प्रभाव, राशियों पर क्या होगा प्रभाव

कूड़ा-करकट

उत्तर दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. यहां कूड़ा-करकट या जंक नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, जिससे धन-हानि और अनिष्ट हो सकता है.

टूटी-फूटी वस्तुएं

उत्तर दिशा में टूटी-फूटी या खराब वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए. इनसे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, जिससे असफलता और रुकावटें आती हैं.

काले रंग की वस्तुएं

उत्तर दिशा में काले रंग की वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक है. इससे मन में उदासी और नकारात्मक विचार आते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

उत्तर दिशा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टीवी, कंप्यूटर, रेफ्रिजरेटर आदि नहीं रखना चाहिए. इनसे विद्युत चुम्बकीय विकिरण निकलता है, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

उत्तर दिशा में क्या रखें

उत्तर दिशा में हल्के रंग की वस्तुएं, धार्मिक चित्र, दीपक, पौधे, मछलीघर आदि रखना शुभ माना जाता है. इनसे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, जिससे मन में शांति और समृद्धि आती है.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular