मोरपंख को घर में लगाना बेहद शुभ है.मोरपंख धन को आकर्षित कर सकता है.
Vastu Tips for Mor Pankh: वास्तु शास्त्र में मोरपंख को घर में रखने की सलाह दी जाती है. हालांकि कई लोग अपने घरों में मोरपंख रखते भी हैं. कुछ लोग तो इसे सजावट के लिए अपने घर पर लगाते हैं या फिर कई लोग जो भगवान श्रीकृष्ण के भक्त होते हैं वे भगवान कृष्ण की मूर्ति के पास इसे रख देते हैं. क्योंकि मोरपंख उनको प्रिय होता है. लेकिन आपको बता दें कि घर में मोरपंख रखने से आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
मोरपंख का महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घर में मोरपंख को सही दिशा व सही स्थान पर रखें तो इससे आपके घर की नकारात्मकता खत्म हो जाती है और आपके आस-पास पॉजिटीव एनर्जी इकट्ठा होने लगती है. इसके अलावा सही दिशा में लगा मोरपंख आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाता है. तो आइए जानते हैं कौन सी दिशा मोरपंख लगाने के लिए सही दिशा है.
यह भी पढ़ें – Shani Vakri June 2024: शनिदेव चलेंगे उल्टी चाल, इन 4 राशि वालों का बिगाड़ेंगे हाल, हो जाएं सतर्क!
1. बरकत बढ़ाने के लिए यहां लगाएं मोरपंख
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर पर हमेशा बरकत बनी रहे तो मोरपंख को घर के किसी भी कोने या फिर घर की दक्षिण-पूर्वी दिशा में लगाएं.
2. दांपत्य जीवन में शांति के लिए
अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में लड़ाई-झगड़ों से परेशान हैं और इसका निवारण करना चाहते हैं तो अपने बेडरूम में मोरपंख लगाएं. इससे आपके आपसी रिश्ते में मिठास बनी रहेगी और गृह क्लेश से छुटकारा मिलेगा.
यह भी पढ़ें – VIP Darshan In Temple: कितना सही है मंदिर में VIP दर्शन करना, जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद जी महाराज
3. आर्थिक मजबूती के लिए
अगर आप लंबे समय से धन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर की इन तीन दिशाओं उत्तर, पश्चिम या ऊतर-पश्चिम दिशा में मोरपंख लगा लें. ऐसा करने से धन वृद्धि होगी और धनलाभ के प्रबल योग बनने लगेंगे.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 16:11 IST