Monday, November 18, 2024
HomeReligionपुराने कपड़े से पोछा लगाना और डस्टिंग करना पड़ सकता है भारी,...

पुराने कपड़े से पोछा लगाना और डस्टिंग करना पड़ सकता है भारी, जानें क्या होंगे नुकसान, जिसका आप नहीं लगा पाएंगे अंदाजा

हाइलाइट्स

वास्तु शास्त्र में पहने कपड़ों से सफाई नहीं करना चाहिए.ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आती है.

Vastu Tips For Dusting Cloth : जिस घर में हम रहते हैं, उस घर को साफ-सुथरा रखना हमारा कर्तव्य है और सफाई से रहने पर ना सिर्फ कई सारे रोगों से बचते हैं बल्कि समृद्धि भी घर में बनी रहती है. लेकिन कई घरों में सफाई के दौरान यूज किए जाने वाले कपड़ों का ध्यान नहीं रखा जाता है. घर में पड़े पुराने कपड़ों से सफाई कर दी जाती है. इनमें कई बार बच्चों के कपड़े, बुजुर्गों के पुराने या फटे कपड़े शामिल होते हैं. ऐसे में कपड़ों का सफाई में यूज करना कितना सही है? इस बारे में वास्तु में विस्तार से बताया गया है. वास्तु के अनुसार, हर तरह के कपड़ों से सफाई नहीं की जा सकती. कई कपड़े ऐसे होते हैं, जिनसे सफाई करने पर आपके घर में निगेटिव एनर्जी का प्रभाव हो सकता है. आइए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से कि घर में सफाई के दौरान कैसे कपड़ों का उपयोग करने से बचना जरूरी है.

छोटे बच्चों के कपड़े
यदि आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो उनके कपड़े जल्दी पुराने हो जाते हैं और शिशु के कपड़े जब ज्यादा एकट्ठे हो जाते हैं तो कई घरों में इनका उपयोग सफाई में किया जाने लगता है. लेकिन वास्तु में इसे सही नहीं माना गया है. ऐसा करने पर आपके बच्चे के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें – क्यों किन्नरों का आशीर्वाद कभी नहीं जाता खाली? भगवान राम के वनवास से जुड़ा है किस्सा, पढ़ें पौराणिक कथा

अंडरगारमेंट्स
कई बार ऐसा देखने में आता है कि फटे हुए अंडरगारमेंट्स का उपयोग घर में पोंछा लगाने में किया जाता है. इससे वाहनों को धोने के अलावा सफाई में भी यूज किया जाता है. लेकिन वास्तु में ऐसे कपड़ों को सफाई में लेने से निगेटिव एनर्जी का संचार होना बताया गया है, इसलिए ऐसे कपड़ों का उपयोग करने से भी बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें – घर खरीदने या मकान बनाने का कर रहे हैं प्लान, मुख्य द्वार का रखें विशेष ध्यान, जरा सी चूक से हो सकता है वास्तु दोष

दिवंगत व्यक्ति के कपड़े
कई घरों में बुजुर्ग या कोई ऐसा व्यक्ति जो दुनिया में नहीं है उसके पुराने कपड़ों का यूज सफाई में करने लगते हैं. लेकिन​ वास्तु शास्त्र में दिवंगत व्यक्ति के कपड़ों से भी सफाई करना वर्जित माना गया है. ऐसा करना किसी भी मायने में सही नहीं है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular