वास्तु दोष दूर करने के लिए फिटकरी कांच की कटोरी में रखकर मुख्य द्वार पर रख सकते हैं.बच्चों का फोकस बढ़ाने के लिए फिटकरी को स्टडी टेबल पर रख सकते हैं.
Vastu Benefits of Alum : फिटकरी हम सभी ने अपने घरों में देखी होगी, इसे कई सारे उपयोग में लाया जाता है. बारिश के समय में पानी अधिक गंदा होने पर फिटकरी डालने पर सारी गंदगी दूर हो जाती है. इसके अलावा आयुर्वेद में भी इसके कई सारे उपयोग बताए गए हैं, जिनका लाभ कई रोगों में मिलता है. जब पुराने समय में आफ्टर सेविंग लिक्विड नहीं होते थे तब भी फिटकरी को ही इस्तेमाल में लाया जाता था लेकिन क्या आप जानते हैं वास्तु दोष को दूर करने में भी फिटकरी कारगर है. वास्तु शास्त्र में इसके कई बेहतरीन उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आप आजमा सकते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से फिटकरी के ऐसे 6 मैजिकल टिप्स.
इन उपायों को अपनाएं
-1. वास्तु दोष के लिए
फिटकरी वास्तु दोष को कनेक्ट करती है. ऐसे में यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो इसे दूर करने के लिए आप फिटकरी को कांच की कटोरी में रखकर मुख्य द्वार पर रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें – समय के साथ रंग बदलता है ये चमत्कारी शिवलिंग, 550 साल से भी पुराना है ये मंदिर, हर मनोकामना होती है पूरी
-2. पढाई में फोकस के लिए
यदि आपके बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो बच्चों का फोकस बढ़ाने के लिए फिटकरी को स्टडी टेबल पर रख सकते हैं.
-3. तरक्की के लिए
अपने कार्य को बेहतर करने के लिए इसे लाल कपड़े में बांधकर अपने वर्कप्लेस के मुख्य द्वार पर लटका दीजिए.
-4. अच्छी नींद के लिए
यदि आपको नींद अच्छी नहीं आती है तो इसे अपने तकिए के नीचे रखकर सो सकते हैं. इससे आपकी बेहतर नींद आएगी.
यह भी पढ़ें – बेलपत्र को किस दिशा और किस स्थान पर रखें? इन 3 जगहों को वास्तु शास्त्र में माना गया है शुभ, जानें क्या कहते हैं पंडित जी
-5. नई गाड़ी के लिए
यदि आपने कोई नई कार ली है तो आप इसे नजर से बचाने के लिए गाड़ी के अंदर रख सकते हैं.
-6. नजर से बचाने के लिए
आप खुद की या अपने घर की नजर उतारने के लिए थोड़ा सा नमक और राई लेकर सिर से या घर से 7 बार घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में घुमाकर जला दें. ऐसा करने से कितनी भी बुरी नजर हो उतर जाएगी.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 12:36 IST