उज्जैन. इंसान ही पशु-पक्षी भी भोजन पाने के लिए मेहनत करते हैं. अन्न की सही कीमत उनसे पूछो जिनको दो जून की रोटी मुश्किल से नसीब होती है. लेकिन, ऐसा भी देखा जाता है, जिनको भोजन मिलता है, कई बार वो लोग शौक में या अपनी आदत के चलते भोजन का अपमान कर देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, भोजन का निरादार दुर्भाग्य को सीधे आमंत्रण है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य रवि शुक्ला वास्तु के नियमों के हवाले से बताया कि भोजन को लेकर भूलकर भी आप ये 4 काम न करें.
1. थाली में न धोएं हाथ
कुछ लोगों की आदत होती है कि खाना खाने के बाद थाली में हाथ धो लेते हैं. यह आदत कतई सही नहीं है. खाना खाने के बाद गलती से भी किसी व्यक्ति को अपनी थाली या बर्तन में हाथ नहीं धोना चाहिए. ऐसा करने से घर में कंगाली आ सकती है.
2. थाली में न छोड़े जूठन
देखा जाता है कि बहुत से लोग खाना खाते समय थाली पूरी भर लेते हैं, ताकि बाद में उठ कर लेना न पड़े. ऐसे में पेट भरने पर बहुत बार खाना बचा रह जाता है. वास्तु में इसे दोष माना गया है. ऐसे मे भूल से भी खाना खाने के बाद थाली मे झूठा भोजन नहीं छोड़ना चाहिए. थोड़ा लीजिए, कम पड़े तो फिर ले लीजिए पर जूठन मत छोड़िए.
3. थाली का कभी न करें अपमान
देखा जाता है बहुत से लोग अपना गुस्सा भोजन या थाली पर निकाल देते हैं. कई लोग नाराजगी में सामने आई थाली को ठुकरा देते हैं. कुछ तो थाली में धक्का तक मार देते हैं या खाने को ही फेंक देते हैं. ऐसा भूल से भी नहीं करना चाहिए. साथ ही भोजन के बीच में बहुत जरूरी हो तभी उठें. ऐसे कार्य अन्न का अपमान माने गए हैं.
4. भोजन हमेशा सही दिशा में बैठ कर करें
देखा जाता है कि बहुत से लोग कहीं भी भैठ कर खाना खा लेते हैं, कुछ खड़े-खड़े ही खा लेते हैं, जो उचित नहीं है. भोजन के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिशा का भी महत्व है. भोजन के लिए सही दिशा भी बताई गई है. वास्तु के अनुसार, पूर्व और उत्तर दिशा की ओर मुंह करके खाने को खाना चाहिए.
Tags: Food 18, Local18, Religion 18, Ujjain news, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 14:08 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.