Thursday, December 12, 2024
HomeReligionVastu Tips: पौधे लगाने का है शौक? घर में आक लगाना चाहिए...

Vastu Tips: पौधे लगाने का है शौक? घर में आक लगाना चाहिए या नहीं? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

हाइलाइट्स

हिन्दू धर्म में पेड़-पौधों का अत्यधिक महत्व बताया गया है.आक का पौधा घर में लगाना शुभ नहीं माना गया है.

Vastu Tips For Aak Plant : हिन्दू धर्म में पेड़-पौधों का अत्यधिक महत्व बताया गया है और इनमें कई तो पूजनीय हैं और कई के फूल, फल या पत्तियां पूजा में बेहद उपयोगी हैं. कई बार लोग ऐसे पौधों को अपने घर में लगा लते हैं जो पूजा के उपयोग में आते हैं. बिना यह ध्यान दिए कि वे आपके घर में किस प्रकार का प्रभाव प्रदान करते हैं और आपके लिए कितना शुभ है. कई बार तो लोग अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिए कांटेदार पौधों को भी गमले में लगा लेते हैं, जो कि अशुभ माने गए हैं. वहीं बात करें आक के पौधे की तो विशेष रूप से इसकी पत्तियां और फूल भगवान शिव की पूजा में महत्व रखते हैं. लेकिन क्या इसे घर में लगाया जा सकता है? क्या कहता है वास्तु शास्त्र? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

वास्तु शास्त्र में आक के पौधे का महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आक का पौधा घर में लगाना शुभ नहीं माना गया है. आपको बता दें कि, इस पौधे के फूल या पत्ते जब आप तोड़ते हैं तो उसमें से दूधिया पदार्थ निकलता है, जो विषैला होता है. वहीं इसे एक जंगली पौधा माना जाता है जिन्हें घर में लगाने की मनाही होती है. हालांकि, आप सफेद आक के पौधे को घर में लगा सकते हैं, जो कि सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है.

यह भी पढ़ें – मान-सम्मान में है कमी या पिता से अक्सर होती है अनबन? कुंडली में कमजोर है यह ग्रह, पहचानें इसके संकेत

आक का पौधा किस स्थान पर लगाएं
यदि आप आक का पौधा लगाने का सोच रहे हैं तो आप इसे अपने घर के बाहर ही लगाएं. इसे आप मंदिर या शिवालय के पास लगा सकते हैं. इससे आप पौधे से मिलने वाले फूल और पत्तियों को शिवालय जाते समय शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और घर में ना लगाने से आप नकारात्मक प्रभावों से भी बच जाते हैं.

यह भी पढ़ें – अभी-अभी हुई है आपकी शादी? इस दिशा में न बनाएं नवविवाहित जोड़ों का कमरा, जानें वास्तु के नियम

आक का पौधा लगाने नियम
– यदि आप आक का पौधा लगाने जा रहे हैं तो इसके लिए कुछ वास्तु के नियम हैं. जिसके अनुसार आप इसे घर के मुख्यद्वार या अंदर बिल्कुल ना लगाएं. आप इसे बगीचे में लगा सकते हैं.
– आप जब भी इससे फूल या पत्तियां तोड़ें तो ध्यान रखें इससे निकलने वाला दूधिया पदार्थ त्वचा में ना लगे.
– आप इस पौधे से मिलने वाली फूल पत्ती को भगवान शिव की पूजा में ही उपयोग करें.
– इस पौधे को लगाने से पहले विशेष मंत्र उच्चारण करना चाहिए.
– यदि किसी कारण से बिना लगाए आक का पौधा उग आए तो उसे निकालकर सही स्थान पर लगाएं, जिससे आप उसके नकारात्मक प्रभावों से बच सकें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular