टी-प्वाइंट वाले घरों को अच्छा नहीं माना जाता है.टी-पॉइंट पर प्रवेश द्वार हो तो ये बहुत अशुभ होता है.
T-Point Facing House Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में टी-प्वाइंट वाले घरों को अच्छा नहीं माना जाता है. खासकर अगर टी-प्वाइंट पर आपके घर का प्रवेश द्वार हो तो ये बहुत अशुभ होता है. कहा जाता है कि ऐसे घरों में रहने वाले लोगों को दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है. इस बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु एक्सपर्ट पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि अगर आपका घर टी-प्वाइंट पर बना हुआ है तो ये चेंज नहीं किया जा सकता है. खासकर अगर वह घर आपका खुद का हो तो, ऐसे में वास्तु के कुछ टिप्स को फॉलो करके टी-प्वाइंट वाले घर में रहा जा सकता है. तो आइए जानते हैं क्या होता है टी-प्वाइंट वाला घर.
टी-प्वाइंट वाला घर क्या होता है
टी-प्वाइंट वाला घर क्या होता है? इसे आसान भाषा में बताएं तो एक सीधी रोड के बाद जब दाएं (left) और बाएं (right) दो रास्ते जाते हैं तो ऐसे रास्ते को टी-प्वाइंट कहा जाता है. वहीं जब इस प्वाइंट पर जब घर बनता है तो उसे टी-प्वाइंट घर कहते हैं और यह अच्छा नहीं माना जाता है. इसे डेड एंड कहा जाता है. आइए जानते हैं इसके वास्तु उपाय.
यह भी पढ़ें – पूर्व, पश्चिम, उत्तर या दक्षिण किस दिशा में लगाएं दीवार घड़ी? यहां भूलकर भी ना लगाएं, वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबतें!
1. अपनी टी-प्वाइंट वाले घर की ऊर्जा को शुद्ध करना चाहते हैं तो वास्तु शुद्धिकरण की प्रक्रिया का अनुसरण करना अच्छा हो सकता है. इसके लिए आप घर में वास्तु पूजा करा सकते हैं. इससे आपकी प्रॉपर्टी से नाकारात्मकता दूर हो जाएगी और पॉजिटीविटी आएगी.
2. अगर टी-प्वाइंट वाली प्रॉपर्टी में वास्तु दोष है तो उसके निवारण के लिए वहां की ऊर्जा में सुधार किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपने प्रवेश द्वार पर नींबू और मीर्च लटका कर रखना होगा. इससे वास्तु दोष से मुक्त होंगे.
3. अगर टी-प्वाइंट वाली प्रापर्टी की ऊर्जा में आप सुधार चाहते हैं तो फेंगशुई के अनुसार अपने घर के मुख्य द्वार को लाल या फिर नीले रंग से पेंट कर दें. ऐसा करने से आपके घर की ऊर्जा में सुधार आएगा. बता दें कि फेंगशुई भी एक प्रकार से वास्तु शास्त्रीय प्रणाली है, जो प्रॉपर्टी की ऊर्जा को बैलेंस करती है.
4. आपके घर का प्रवेश द्वार अगर टी-प्वाइंट पर ही खुल रहा है तो इस प्रवेश द्वार की दिशा को बदलने के लिए आप किसी वास्तु शास्त्री से संपर्क करें और इसे बदलने का निर्णय ले सकते हैं, जिससे आपके घर की पूरी ऊर्जा पर अच्छा प्रभाव पड़े.
यह भी पढ़ें – एक ही राशि के पति-पत्नी की कैसी होती है ट्यूनिंग? इन जातकों की आपस में कभी नहीं बनती, ये लोग रखते हैं एक-दूसरे का ख्याल!
5. अगर आप अपने घर की ऊर्जा को पॉजिटीव रखना चाहती हैं और नकारात्मकता को दूर करना चाहती हैं तो घर में बांस का पौधा लगा सकती हैं क्योंकि ये घर में रखना शुभ होता है और इससे ध्वनि प्रदूषण भी कम होता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 13:41 IST