उज्जैन. किसी के घर में ज्यादा तो किसी के घर में थोड़ा पर सोना अधिकतर लोगों के यहां होता ही है. घर की महिलाएं भी किसी विशेष अवसर पर ही गहने पहनती हैं, बाकी समय उसे कहीं सुरक्षित रख देती हैं. माना जाता है कि घर में रखा सोना भी लक्ष्मी को आकर्षित करता है, क्योंकि सोना मां लक्ष्मी को प्रिय है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सोना रखने का भी नियम है.
अगर इसे सही जगह रखा जाए तो इसमें वृद्धि होती है. धन-धान्य में बरकत होती है. लेकिन, यदि सोना या सोने के गहने को गलत जगह रखा जाए तो धन हानि भी हो सकती है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने Local 18 को बताया कि सही दिशा में कैसे सोना रखने से घर में बरकत बढ़ती है. आइए जानते हैं इसके नियम और तरीके…
भूल से भी इस दिशा में न रखें जेवर
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में आपको कभी भी सोने-चांदी के जेवर नहीं रखने चाहिए. इस दिशा को यम की दिशा कहा जाता है, इसलिए इस दिशा में सोने-चांदी जैसे कीमती जेवर रखने से नकारात्मकता आ सकती है.
2. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जहां जेवर रखें, उस स्थान को हमेशा साफ रखें. साथ ही टूटे बॉक्स में भी जेवरों को रखना गलत माना जाता है. जेवर रखने के लिए आपको अच्छे बॉक्स का इस्तेमाल करना चाहिए.
3. सोने-चांदी को बहुत से लोग अपने घर के पूजा स्थान यानी मंदिर में रख देते हैं. वास्तु की मानें तो ऐसा करना भी सही नहीं है. पूजा घर में गहने रखने से आर्थिक परेशानियां आपके जीवन में आ सकती हैं.
कहा रखें सोने-चांदी के जेवर
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोने चांदी के जेवर हमेशा घर में उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना गया है. यह दिशा माता लक्ष्मी से संबंधित है. इस दिशा में अगर आप धन या जेवर रखते हैं तो घर में बरकत आने लगती है. मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
2. वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा में भी गहने रख सकते हैं. इस दिशा में रखा गए कीमती जेवर या वस्तुएं जीवन को आर्थिक रूप से सफल बनाने में सक्षम मानी जाती हैं.
Tags: Home Remedies, Local18, Ujjain news, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 13:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.