घर के ईशान कोण को बहुत शुभ माना जाता है.यहां कुछ पौधों को लगाने से घर में सकारात्मकता आती है.
Vastu for plants at home: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का काफी महत्व दिया जाता है. जानकारों का कहना है कि यदि सही दिशा में सही सामान रखा जाए तो वह व्यक्ति के जीवन में पॉजिटिवीटी लाता है. हालांकि हर दिशा का अपना अलग प्रभाव होता है जो हमारे जीवन पर विभिन्न रूप से असर डालता है. वास्तु शास्त्र कहता है कि हर दिशा का किसी ना किसी ग्रह से संबंध होता है. वहीं वास्तु का पालन करते हुए यदि व्यक्ति अपने घर में रखी वस्तुओं को संजोता है तो यह बहुत सकारात्मक प्रभाव डा सकता है. उन्हीं में से हैं घर में रखे पौधे, जी हां अगर घर में पौधे लगाने की बात करें तो ये कई व्यक्तियों को पसंद होता है और आजकल तो लगभग हर घर में पौधे नजर आते हैं. क्या आपको पता है कि कौन से पौधों को किस दिशा में लगाना चाहिए? नहीं तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. ईशान कोण में लगाएं तुलसी का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के ईशान कोण को बहुत शुभ माना जाता है और यहां कुछ पौधों को लगाने से घर में सकारात्मकता आती है और धन-धान्य में भी बढ़ोत्तरी होती है. यदि हम घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखते हैं तो यह बहुत अच्छा माना जाता है. ये सकारात्मकता के साथ-साथ सुख-समृद्धि भी लाता है.
यह भी पढ़ें – सीधे या उल्टे किस हाथ में पहनें कछुए की अंगूठी? वास्तु के अनुसार करें धारण, जानें नियम और होने वाले फायदे
2. शमी का पौधा
शमी का पौधा घर में लगाने से अच्छे परिणाम मिलते हैं. वहीं ईशान कोण में यदि शमी का पौधा लगाया जाए तो ये सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और शमी का पौधा लगाने से व्यक्ति को शनि देव का आशीर्वाद भी मिलता है. इसलिए यदि आप भी अपने घर में शमी का पौधा लगाना चाहते हैं तो ईशान कोण में लगाएं.
यह भी पढ़ें – सूरज की तरह चमकेगा भाग्य, इस नौतपा सूर्य को अर्पित करें 5 चीजें, दुख-दर्द रहेंगे कोसों दूर
3. मनी प्लांट
इसके अलावा ईशान कोण में मनी प्लांट रखना भी बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि मनी प्लांट घर में लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन में भी वृद्धि होती है. इसके अलावा वास्तु के अनुसार ईशान कोण में मनी प्लांट लगाने से व्यक्ति का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और समस्त परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है.
Tags: Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 12:28 IST