Wednesday, December 18, 2024
HomeEntertainmentVarun dhawan : आखिर सिद्धार्थ मल्होत्रा की वजह से पापा डेविड से...

Varun dhawan : आखिर सिद्धार्थ मल्होत्रा की वजह से पापा डेविड से क्यों नाराज थे जूनियर धवन

वरुण धवन की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’

varun dhawan: आलिया भट्ट , सिद्धार्थ मल्होत्रा और जूनियर धवन यानी वरुण ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के दौरान वरुण को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. वरुण के पिता और मशहूर फिल्म निर्माता डेविड धवन ने हाल ही में इस बारे में खुलासा किया.

डेविड धवन का खुलासा

फिल्म निर्माता डेविड धवन ने बताया कि वे अपने बेटे वरुण के साथ पहली बार काम कर रहे थे, इसलिए उन्होंने जानबूझकर अपने बेटे के साथ सख्ती दिखाई. वरुण, जो करण जौहर द्वारा लॉन्च किए गए थे, जिनकी फिल्मों के सेट का माहोल थोड़ा अलग होता है, वरुण को एक अलग एक्सपीरियंस देने के लिए ही उस से थोड़ा स्ट्रिक्टली बर्ताव किया था

Sidharth malhotra

Also read:वरुण धवन ने अपनी आने वाली सीरीज की रिलीज डेट को लेकर दिया जबरदस्त हिंट, 1 अगस्त का रहस्य खुल सकता है

Also read:वरुण धवन और जान्हवी कपूर की नई फिल्म का पोस्टर आया सामने, बवाल की जोड़ी फिर मचाएगी बवाल

फिल्मी करियर की शुरुआत

डेविड ने एक इंटरव्यू में बताया कि वरुण ने चुपचाप करण जौहर के पास जाकर काम मांगा था. डेविड और उनकी पत्नी लल्ली धवन ने सोचा था कि वरुण बैंक की नौकरी के लिए परफेक्ट होंगे. लेकिन वरुण ने अचानक से फिल्में बनाने की इच्छा जताई और करण जौहर के साथ ‘माई नेम इज खान’ पर काम करने लगे.  

सिद्धार्थ के कारण इनसिक्योर

डेविड ने बताया कि वरुण ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की शूटिंग के दौरान अक्सर इनसिक्योर फील करते थे, खासकर सिद्धार्थ मल्होत्रा की वजह से. उन्होंने कहा, “ये सब दो-हीरो फिल्मों में होता है. मैंने उसे समझाया कि तुम्हारा सेल्फ कॉन्फिडेंस कुछ और है, डरने की जरूरत नहीं है, बस कूद पड़ो.” इस बात कर वरुण पापा डेविड से काफी दिन नाराज रहे थे.

बच्चन परिवार का समर्थन

फिल्म रिलीज होने के बाद, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने वरुण की तारीफ करते हुए उन्हें “लंबी रेस का घोड़ा” कहा. इसके बाद कई लोगों ने डेविड और वरुण को साथ काम करने की सलाह दी. 

मैन तेरा हीरो का अनुभव

हालांकि, वरुण अपने पिता के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि डेविड का वर्किंग स्टाइल बहुत अलग है. ‘मैन तेरा हीरो’ के दौरान, वरुण ने दूसरे दिन ही रोना शुरू कर दिया था. डेविड ने बताया कि उन्होंने वरुण को स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया. एक सीन में वरुण बाइक चलाते हुए गिर गए थे और डेविड ने मजाक में कहा, “कहां से आया है ये करण जौहर का हीरो?” इस पर वरुण नाराज हो गए थे.

धवन डुओ का कमाल

डेविड की आखिरी तीन फिल्मों में वरुण ने मुख्य भूमिका निभाई है. ‘मैन तेरा हीरो’ के बाद, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, उन्होंने ‘जुड़वा 2’ और ‘कुली नंबर 1’ में भी साथ काम किया. हालांकि, इन फिल्मों को क्रिटिक्स ने पसंद नहीं किया.

Also read:Varun dhawan: पापा डेविड धवन के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आयेंगे जूनियर धवन साथ देगी साउथ की ये बड़ी एक्ट्रेस, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular