Wednesday, October 16, 2024
HomeEntertainmentVarun Dhawan :एक्टर का खुलासा आदित्य चोपड़ा ने मेरे साथ एक्शन फिल्म...

Varun Dhawan :एक्टर का खुलासा आदित्य चोपड़ा ने मेरे साथ एक्शन फिल्म बनाने से किया था इंकार

varun dhawan : वरुण धवन, सामंथा अभिनीत और राज और डीके निर्देशित वेब सीरीज सिटाडेल – हनी  बनी का ट्रेलर लांच आज मुंबई में किया गया. प्राइम वीडियो पर आगामी ७ नवम्बर को रिलीज होने वाली यह सीरीज एक्शन से भरपूर है. वरुण धवन और सामंथा के अलावा के के मेनन,सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर भी इस सीरीज में नजर आएंगे. वैसे यह पहला मौका है, जब वरुण धवन इस तरह के एक्शन अवतार में नजर आएंगे. इस वजह से वह इसकी पूरी टीम की शुक्रगुजार हैं,जो उन्होने उन्हें बनी की भूमिका में कास्ट किया. वरुण ने बताया कि बनी का किरदार मेरे अब तक के निभाए गए किसी भी किरदार से काफी अलग है. वह ना सिर्फ  एक जासूस के रूप में दोहरी जिंदगी जीता है.बल्कि उसकी शख्सियत के भी दो अलग -अलग पहलू है.जिसने एक अभिनेता के तौर पर मुझे काफी कुछ अलग करने का मौक़ा दिया है.

  
90 के दशक पर शो है इसलिए मैंने अपना इनपुट जमकर दिया 

मुंबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरुण धवन ने बताया कि उनकी सीरीज का टाइम फ्रेम प्रियंका  चोपड़ा की सीरीज सिटाडेल से बहुत आगे है.यह सीरीज 90 के दशक में आधारित है और ९० मेरा पसंदीदा दौर है.कहानी मुंबई पर आधारित है तो बम्बईया हिंदी के साथ – साथ सीरीज के बैकग्राउंड में उस वक़्त का कौन सा बॉलीवुड गाना हो सकता है. सुभाष है या मेरे पापा  फिल्मों का यह सभी पर मैं अपनी राय देता था कि हम इस गाने का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्टूडियो वाला नहीं रियल सेटअप एक्शन का था

 इस सीरीज से इंटरनेशनल मेकर रूसो ब्रदर्स जुड़े हुए हैं. अमेजॉन भी है. हमें लगा था कि सब कुछ बहुत आलीशान होगा ,लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस सीरीज की शूटिंग स्टूडियो सेटअप में नहीं बल्कि रियल लोकेशन में हुई है. मुंबई के बोरीवली , ठाणे और भायंदर से सर्बिया तक. मैंने और साकिब सलीम ने धूल  से भरे हुए जगह में शूटिंग की है.  एक जगह तो ऐसा था जहां हम थोड़ी भी गलती करते तो 40 फुट नीचे गिरते हालांकि चालीस फुट नीचे हमको पकड़ने वाले सेफ्टी नेट्स थे,लेकिन फिर भी एक अजीब सा डर होता ही है. 

आदित्य चोपड़ा ने मेरे साथ एक्शन फिल्म बनाने से कर दिया था इंकार

 यह लॉक डाउन के समय की बात होगी.मैं आदित्य चोपड़ा से उस वक़्त मिला था. वो वक्त यशराज फिल्म्स टाइगर सीरीज बना रहा था. मैंने आदित्य चोपड़ा से कहा कि आप किसी युवा टैलेंट को लेकर एक एक्शन फिल्म क्यों नहीं बनाते हैं. मुझे ही लेकर आप कोई एक्शन फिल्म क्यों नहीं प्लान करते हो. उन्होंने साफ़ कह दिया कि फिलहाल तुम उस पोजीशन पर नहीं हो कि हम तुम्हे वो बजट दें.मैं इस बारे में काफी समय तक सोचता रहा. मैंने सर से मैसेज पर पूछा कि बजट क्या होना चाहिए.एक अच्छी एक्शन फिल्म का बजट क्या होता है. उन्होंने मुझे लिखकर भेजा कि इस बजट में एक अच्छी एक्शन फिल्म बनायी जा सकती है. जब मुझे सिटाडेल हनी बनी का ऑफर आया तो मैंने अमेजॉन से सबसे पहले बजट के बारे में ही पूछा.बजट जानने के बाद मुझे यकीन हो गया कि परदे पर कुछ ख़ास आएगा.

 
साउथ इंडियन मुझे एक्शन में मौका दे रहे हैं 

मेरे कैरियर में एक्शन रोल बहुत कम है , लेकिन अब इसकी शुरुआत हो गयी है। मेरे एक के बाद एक एक्शन प्रोजेक्ट आ रहे हैं. खास बात है कि साउथ से ही आ रहे हैं.साउथ ही हार्डकोर एक्शन फिल्मों में मुझे मौक़ा दे रहा है. सिटाडेल हनी बनी के निर्देशक राज एंड डीके हैं. इसमें सामंथा मेरे साथ है.इसके बाद बेबी जॉन आएगी, जिसमें एटली और कीर्ति मेरे साथ जुड़े हुए हैं.मुझे यकीन है कि मेरी ये फिल्में हिंदी के निर्माता निर्देशकों को भी मुझे एक्शन फिल्मों में कास्ट करने के उत्साहित करेगी। 


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular