Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentVarun Dhawan की लाडली बेटी की पहली वीडियो आई सामने

Varun Dhawan की लाडली बेटी की पहली वीडियो आई सामने

Varun Dhawan Baby Girl: नए माता-पिता बने वरुण धवन और नताशा दलाल आज अपनी प्यारी सी बेटी को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से घर ले गए. हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए एक्टर और उनकी बेटी की वीडियोज सामने आई. जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. जहां वीडियोज में वरुण ने अपनी नन्ही परी को गोद में लिया हुआ था. वहीं नताशा दलाल अपने पति के नक्शेकदम पर चलते हुए बिना कोई पोज दिए कार में बैठ गईं. बता दें कि कपल 3 जून को माता-पिता बने है.

नन्ही परी को घर लेकर गए वरुण धवण और नताशा दलाल
लेटेस्ट वीडियो में जहां वरुण ने ब्राउन कलर की शर्ट पहन रखी थी. वहीं नताशा ग्रीन कलर के वनपीस में नजर आई. एक्टर अपनी बेटी को गोद में लिए हुए थे. बेबी पूरी तरह से पिंक कपड़े से ढकी हुई थी. उसका फेस नजर नहीं आ रहा था. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”वाह बेबी का क्या नाम होगा और फेस कब रिवील करोगे.” कई फैंस ने तो नताशा और वरुण का नाम जोड़कर बेबी का नाम भी डिसाइड कर लिया, किसी ने वर्षा कहा, तो कोई वैदही बोल रहा है.

Read Also- वरुण धवन और नताशा दलाल के घर आई नन्ही परी, करण जौहर-अर्जुन कपूर ने इस अंदाज में दी बधाई

Also Read- Call Me Bae Teaser: अनन्या पांडे ने वरुण धवण के कपड़ों का उड़ाया मजाक, फैशन आइकन बन दिए टिप्स

Also Read- Bigg Boss OTT 3 का नया प्रोमो आउट, सलमान खान नहीं, बल्कि यह स्टार इस सीजन में कंटेस्टेंट्स की लगाएगा क्लास

वरुण ने इस तरह दी थी फैंस को गुडन्यूज
वरुण धवण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर फैंस को बेटी होने की गुडन्यूज दी थी, इसमें लिखा था, “बेबी धवन, गौरवान्वित माता-पिता नताशा और वरुण, उत्साहित परिवार.” इसमें यह भी लिखा है, “हम अपने जीवन में इस नए आशीर्वाद से बहुत खुश हैं. आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, करण जौहर, करीना कपूर खान, माहिरा खान, अभिषेक बच्चन, कियारा आडवाणी, जान्हवी कपूर जैसे स्टार्स ने कपल को बधाई दी थी.

वरुण धवन ने 2021 में की थी शादी
वरुण धवन और नताशा दलाल ने जनवरी 2021 में अलीबाग में शादी रचाई थी. इस साल फरवरी में, कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. स्टार्स ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें वरुण नताशा के बेबी बंप को किस करते नजर आए. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, “हम प्रेग्नेंट हैं.. आपके सभी आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.”

वरुण धवन के आने वाले प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो, वरुण धवन अगली बार ‘बेबी जॉन’ में दिखाई देंगे. इसमें कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव और शीबा चड्ढा हैं. वह स्त्री 2 में भी काम कर रहे हैं, जिसमें श्रद्धा कपूर, तमन्ना भाटिया, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और फ्लोरा सैनी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इन फिल्मों के अलावा, उनके पास अमर कौशिक की ‘भेड़िया 2’ और शशांक खेतान की सनी संस्कारी की ‘तुलसी कुमारी’ सहित कई प्रोजेक्ट हैं.

Read Also- Gullak Season 4 OTT Release Date: इंतजार खत्म… सोनी लिव पर इस दिन रिलीज हो रही है गुल्लक 4, जानें क्या होगी कहानी



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular